Vaishakh Shani Jayanti Ke Upay: हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में दो बार शनि जयंती मनाई जाती है। जहां एक ओर वैशाख माह में शनि जयंती मनाई जाती है जो कि दक्षिण भारत में प्रचलित है। वहीं, दूसरी ओर ज्येष्ठ माह में भी शनि जयंती मनाई जाती है जो कि उत्तर भारत में प्रसिद्ध है। दोनों शनि जयंती के बीच यह अंतर है कि वैशाख वाली शनि जयंती इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन शनि देव को उनकी शक्तियां प्राप्त हुई थीं, जबकि ज्येष्ठ माह की शनि जयंती शनि जन्म के उपलक्ष में मनाई जाती है।
वैशाख माह की शनि जयंती की बात करें तो इस साल यह 7 मई को मनाई जाएगी। ऐसे में इस दिन कुछ उपाय करने से शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है और शनिदेव की कृपा पाई जा सकती है। साथ ही साढ़े साती, ढैय्या और शनि दोष से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से चलिए जानते हैं वैशाख माह की शनि जयंती के उपाय।
वैशाख शनि जयंती के उपाय
शनि जयंती के दिन 5 सरसों के तेल के दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और शनि चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें:Shani Jayanti 2024: कब है वैशाख माह की शनि जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
शनि जयंती के दिन शमी के पौधे में तिल चढ़ाएं। ऐसा करने से शनि दोष से राहत मिलेगी। साथ ही, कुंडली में अगर शनि की स्थिति कमजोर है तो उनका स्थान मजबूत होने लगेगा।
शनि जयंती के दिन एक काला कपड़ा लें और उस काले कपड़े में अक्षत और शमी की कुछ पत्तियां रख दें। फिर उस कपड़े को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे संकट दूर होगा।
यह भी पढ़ें: घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए जान लीजिए शनि देव की 8 पत्नियों के बारे में
शनि जयंती के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल और एक का सिक्का डाल कर शनि स्तोत्र का 108 बार पाठ करें। फिर उस कटोरी अगले शनिवार तक तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ होगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर वैशाख माह की शनि जयंती के दिन कौन से उपाय करने चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों