पितृ पक्ष की अवधि हमारे पूर्वजों को समर्पित होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान पूर्वज धरती पर आते हैं और हमारे आस-पास ही मौजूद होते हैं। ऐसा माना जाता है कि पूर्वज हमारे माध्यम से ही भोजन और जल ग्रहण करते हैं।
इन सोलह दिनों की अवधि में हमें कई बार इस बात का एहसास भी हो सकता हैं कि पूर्वज हमारे बीच मौजूद हैं और वो कुछ संकेतों के जरिये अपने होने का एहसास दिलाते हैं। इस समय में दिशाओं का बहुत महत्व होता है और मुख्य रूप से घर की दक्षिण दिशा पूर्वजों को समर्पित मानी जाती है। इसी वजह से लोग इस दिशा में दीपक जरूर जलाते हैं जो आपके पूर्वजों के प्रति सम्मान दिखाता है।
पितृ पक्ष के दौरान इस दिशा में कई बार आपको पूर्वजों की उपस्थिति का एहसास भी होता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि पितृ पक्ष में दक्षिण दिशा में दिखने वाली ऐसी कौन सी चीजें हैं जो पूर्वजों के आस-पास होने का एहसास दिलाती हैं।
पितृ पक्ष में पूर्वजों से जुड़ी किसी खुशबू का एहसास
यदि आपको घर की दक्षिण दिशा में कोई ऐसी खुशबू अचानक से आए जो आपके पूर्वजों से जुड़ी हो तो समझें कि वो आपको अपनी उपस्थिति का एहसास दिला रहे हैं। ऐसे में आपको दक्षिण दिशा में दीपक प्रज्वलित करके पितरों की शांति की प्रार्थना करनी चाहिए और उस दिशा की तरफ ही मुंह करके खड़े होना चाहिए और जल से तर्पण करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: घर में इन चीजों का अचानक से दिखना हो सकता है पितरों की उपस्थिति का संकेत
पितृ पक्ष में दक्षिण दिशा में काली चीटियां दिखाई देना
यदि आपको घर की दक्षिण दिशा में अचानक से काली चींटियों की एक लाइन दिखाई दे और आपको उनके घर में प्रवेश करने का रास्ता न दिखाई दे तो समझें कि ये आपके पूर्वजों की उपस्थिति के संकेत हैं।
ऐसे में आपको चींटियों को मारने के बजाय उनके आस-पास आटा डाल देना चाहिए। दरअसल पितृ पक्ष का समय ऐसा होता है जब पूर्वज हमारे द्वारा प्रदान किया भोजन चींटियों के माध्यम से ग्रहण करते हैं। ऐसे में यदि चीटियां दिखें तो यह इस बात का संकेत है कि पूर्वज आपसे प्रसन्न हैं।
पितृ पक्ष में दक्षिण दिशा में किसी के होने का एहसास या परछाई का दिखना
यदि आपको पितृ पक्ष की अवधि में घर की दक्षिण दिशा में अचानक से किसी की परछाई दिखाई दे या फिर आपको किसी के होने का एहसास हो तो समझें कि आपके पूर्वज अपनी उपस्थिति का एहसास दिला रहे हैं। आपको ऐसे में पूर्वजों की शांति के लिए कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए जिससे उन्हें शांति मिले।
पितृ पक्ष में घर की दक्षिण दिशा में मरा हुआ कीड़ा दिखना
यदि आपको पितृ पक्ष में घर की दक्षिण दिशा में मरा हुआ कोई ऐसा कीड़ा दिखाई देता है जो आमतौर पर आपने न देखा हो, तो समझें कि आपके पूर्वज आस-पास हैं, लकिन वो आपसे नाराज हैं। ऐसे में आपके घर में पितृ दोष भी हो सकता है। ऐसे में पितरों की शांति के लिए घर में हवं करें और उनकी मुक्ति के उपाय किसी ज्योतिष एक्सपर्ट से बात करके आजमाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Pitru Paksha 2023: नहीं पता है श्राद्ध की सही तिथि तो ऐसे करें पितरों का पिंडदान एवं तर्पण
दक्षिण दिशा से आवाजों का सुनाई देना
यदि आपको घर की दक्षिण दिशा में कोई आवाज अचानक से सुनाई दे जबकि वहां कोई मौजूद भी न हो, तो समझें कि आपके पूर्वज आस-पास मौजूद हैं। ऐसे में आपको पितरों की शांति के उपाय करने चाहिए।
ऐसा संभव है कि पूर्वज आपसे अपनी किसी इच्छा की पूर्ति करना चाहते हैं। इस दौरान आपको यदि सपने में पूर्वज दिखाई दें और अपनी कोई इच्छा जागृत करें तो वो इस बात को दिखाते हैं कि आपको उनके निमित्त कुछ दान-पुण्य करने की जरूरत है। इसके साथ ही यदि पितृ पक्ष के दौरान आपको दक्षिण दिशा की ओर से अचानक से तेज हवा का एहसास हो तो ये भी उनकी उपस्थिति को दिखाती है।
घर में रखी खाने की कोई वस्तु का अचानक से ख़त्म हो जाना
कई बार आपके पूर्वज आपको अपनी उपस्थिति का संकेत नहीं देते हैं, लेकिन आपके घर में रखी खाने की कोई ऐसी चीज जो हमेशा भरी रहती है और अचानक से ख़त्म हो जाए तो ये भी पितरों की मौजूदगी का संकेत हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप खाने की कोई चीज रात में रखें और वो सुबह अचानक से गायब हो जाए तो ये पितरों की उपस्थिति की वजह से हो सकता है।
यदि आपको घर की दक्षिण दिशा में इनमें से कोई भी संकेत दिखे तो समझें कि आपके पूर्वज आपके आस-पास ही मौजूद हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों