
(significance of worshipping babul tree) हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को देव-देवता का प्रतीक माना जाता है। इनकी पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति भी मजबूत हो सकती है। ऐसी मान्यता है कि पेड़ों की पूजा करने से ग्रहों की स्थिति को भी बदला जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में स्थित नौ ग्रह अपने अलग-अलग प्रभाव से व्यक्ति को प्रभावित करते है। इनके दुष्प्रभावों को कम करने के लिए कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। बात करें, बबूल के पेड़ की, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। इसी लगाने से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं। अब ऐसे में बबूल के पेड़ का धार्मिक महत्व क्या है।
इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष है, तो बबूल के पेड़ की पूजा जरूर करें। इससे आपको लाभ हो सकता है और वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। साथ ही तरक्की के सभी मार्ग भी खुल जाते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति बबूल के पेड़ की नित्य पूजा करता है, उसके ऊपर भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) की कृपा बनी रहती है और उसकी सभी मनोकामना भी पूरी हो सकती है। इसलिए रोजाना बबूल के पेड़ की पूजा करें।
अगर आप किसी कारण रोजाना बबूल के पेड़ की पूजा कर सकते हैं, तो रविवार के दिन खासकर बबूल के पेड़ की जड़ में दूध डालें और अपनी कोई मनोकामना मन में बोलें। ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है और आपको धन लाभ भी हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - इन पेड़-पौधों की दिन के अनुसार करें पूजा और जानें महत्व

अगर आपके बिजनेस में लाभ नहीं हो रहा है, तो बबूल के पेड़ में काले तिल और जल रविवार के दिन चढ़ाएं। इससे आपको बिजनेस में तरक्की मिल सकती है और आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं भी दूर हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - घर के मंदिर में रखें इन पेड़-पौधों की जड़, दूर हो जाएगी धन की समस्या
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो 11 दिन रोजाना शनिवार (शनिवार उपाय) के दिन संध्या के समय बबूल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे आपको लाभ हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।