Puja Ke Niyam: क्या घर के मंदिर में त्रिशूल रखना चाहिए?

कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं जो जुड़ी तो दैवीय शक्तियों से हैं लेकिन इसके बाद भी अगर इन्हें घर के मंदिर में रखा जाए तो इससे उल्टा प्रभाव देखने को मिल सकता है।  
should we keep trishul at home temple

घर के मंदिर में ऐसी कई वस्तुएं हैं जिन्हें रखना शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं जिन्हें रखना शुभ नहीं होता है। इसके अलावा, कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं जो जुड़ी तो दैवीय शक्तियों से हैं लेकिन इसके बाद भी अगर इन्हें घर के मंदिर में रखा जाए तो इससे उल्टा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे भगवान शिव के त्रिशूल के बारे में। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र हैं लेकिन इसके बावजूद भी क्या इसे मंदिर में रखना चाहिए या नहीं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या त्रिशूल घर के मंदिर में रख सकते हैं?

अक्सर लोग दैवीय शक्तियों से जुड़े प्रतीकों को घर में या घर के मंदिर में रखते हैं। ठीक ऐसे ही कई लोग घर के मंदिर में भगवान शिव के प्रतीक और उनके अस्त्र त्रिशूल को रखते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि भगवन शिव के त्रिशूल को घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए।

kya ghar ke mandir mein trishul rakhna sahi hai

शास्त्रों में इस बात का वर्णन मिलता है कि अगर घर के मंदिर में स्वयं भगवान की प्रतिमा स्थापित है तो ऐसे में उनके प्रतीक को नहीं रखना चाहिए। हां, अगर भगवान की प्रतिमा या फोटो नहीं है तो तब आप प्रतीक का चयन कर सकते हैं पूजा करने के लिए, अन्यथा यह वर्जित है।

यह भी पढ़ें:हर शिव मंदिर में रखे त्रिशूल पर क्यों बंधा होता है लाल कपड़ा?

उदाहरण के तौर पर, श्री राम ने माता सीता की प्रतिमा को उनके प्रतीक के रूप में यज्ञ में स्थापित किया था क्योंकि माता सीता उस समय खुद यज्ञ के दौरान मौजूद नहीं थी। अगर माता सीता स्वयं श्री राम के साथ होती तो वहीं बैठतीं, तब उनकी प्रतिमा थोड़ी न होती यज्ञ में।

kya ghar ke mandir mein trishul rakhna chahiye

एक अन्य उदाहरण से समझें कि जैसे अगर आपके परिवार का कोई सदस्य किसी धार्मिक कार्य में मौजूद नहीं होता है तो उसके बदले आप उसकी किसी प्रतीकात्मक वास्तु को रख लेते हैं, लेकिन अगर स्वयं वह व्यक्ति मौजूद हो तो फिर प्रतीक रखने की क्या ही जरूरत है।

यह भी पढ़ें:मंदिर या घर पर शिवलिंग के साथ त्रिशूल क्यों नहीं रखा जाता है?

ठीक ऐसे ही अगर शिवलिंग या शिव प्रतिमा घर में स्थापित है तो त्रिशूल रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। हां, अगर शिव जी प्रतिमा या फोटो नहीं है तो त्रिशूल घर के मंदिर में रख सकते हैं। मगर इस बात का ध्यान रखें कि त्रिशूल की रोजाना पूजा करें और पुष्प अर्पित करें।

kya ghar ke mandir mein trishul rakh skte hain

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • घर में त्रिशूल किस दिशा में रखना चाहिए?

    घर में त्रिशूल को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है।