which flower should be offered to please which planet

किस ग्रह को प्रसन्न करने के लिए कौन सा फूल अर्पित करना चाहिए?

Nav Grah ke Upay: फूल अपनी सुगंध, रंग और शुद्धता के कारण ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और ग्रह को प्रसन्न करते हैं। यह एक सरल और प्रभावशाली उपाय है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में सौभाग्य, शांति और सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2026-01-01, 12:00 IST

ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह को किसी विशेष रंग, वस्तु और पुष्प से जोड़ा गया है। यह माना जाता है कि यदि व्यक्ति संबंधित ग्रह के कारकत्व को अपने जीवन में मजबूत करना चाहता है या उस ग्रह के बुरे प्रभावों को कम करना चाहता है तो उसे उस ग्रह से संबंधित फूल पूजा में अर्पित करना चाहिए। फूल अपनी सुगंध, रंग और शुद्धता के कारण ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और ग्रह को प्रसन्न करते हैं। यह एक सरल और प्रभावशाली उपाय है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में सौभाग्य, शांति और सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किस ग्रह को कौन सा फूल अर्पित करें और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ? 

किस ग्रह को कौन सा पुष्प चढ़ाएं? 

सूर्य ग्रह: सूर्य देव को गुड़हल और लाल कनेर चढ़ाना चाहिए। गुड़हल का फूल आत्मविश्वास, मान-सम्मान और तेज को बढ़ाता है। इसे अर्पित करने से सरकारी या उच्च अधिकारियों से जुड़े कार्यों में सफलता मिलती है। यह आंखों और हृदय से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक है और समाज में आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाता है।

kis grah ko kaun sa phool chadhaye

चंद्र ग्रह: चंद्र देव को सफेद कमल, चमेली और सफेद गुलाब चढ़ाना चाहिए। चंद्र मन का कारक है। सफेद, शांत फूल चढ़ाने से मन की चंचलता और बेचैनी दूर होती है, मानसिक शांति मिलती है, और अनिद्रा की समस्या में आराम मिलता है। यह आपकी कल्पना शक्ति को मजबूत करता है और मां से जुड़े रिश्तों में मधुरता लाता है।

यह भी पढ़ें: कौन सा ग्रह बनाता है आपको सुंदर? जानें ज्योतिष से

मंगल ग्रह: मंगल देव को लाल गुलाब और लाल गेंदा चढ़ाना चाहिए। मंगल साहस और ऊर्जा का ग्रह है। लाल फूल अर्पित करने से आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है जिससे आप चुनौतियों का डटकर सामना कर पाते हैं। यह क्रोध पर नियंत्रण लाने में सहायक है और जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता दिलाता है।

बुध ग्रह: बुध देव को पीला गेंदा, अपराजिता या हरे या पीले रंग के छोटे फूल चढ़ाने चाहिए। बुध बुद्धि और वाणी का कारक है। ये फूल चढ़ाने से बुद्धि और स्मरण शक्ति तेज होती है। व्यापार और संचार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलता है, उनकी बोलने की कला सुधरती है और हिसाब-किताब के काम में सफलता मिलती है।

गुरु ग्रह: गुरु या बृहस्पति को पीला कनेर, पीला गुलाब और गेंदा चढ़ाना चाहिए। गुरु ज्ञान, भाग्य और धर्म का कारक है। पीले फूल चढ़ाने से भाग्य चमकता है, उच्च शिक्षा में सफलता मिलती है और जीवन में समृद्धि आती है। यह उपाय विवाह में आ रही देरी को दूर करने और संतान सुख प्राप्त करने में भी मदद करता है।

kis gah ko kaun sa phool arpit kare

शुक्र ग्रह: शुक्र देव को सफेद गुलाब, लिली और चमेली चढ़ाना चाहिए। शुक्र भौतिक सुख-सुविधाओं और प्रेम का ग्रह है। सुगंधित सफेद फूल अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, जीवन में प्रेम, सौंदर्य और कलात्मकता बढ़ती है और हर प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। 

शनि ग्रह: शनि देव को शमी के फूल और नीला अपराजिता चढ़ाना चाहिए। शनि न्याय और कर्म का कारक है। नीले फूल चढ़ाने से शनि की साढ़े साती, ढैया और महादशा के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। यह मेहनत का सही फल दिलाता है, नौकरी और व्यापार में स्थिरता लाता है और आपको जीवन में न्याय प्राप्त करने में सहायता करता है।

यह भी पढ़ें: घर के किस कोने में बैठा है कौन-सा ग्रह? जानें कैसे घर पर पड़ता है इनका असर

राहु और केतु: राहु एवं केतु को दूर्वा और मिश्रित रंग के फूल चढ़ाने चाहिए। ये छाया ग्रह हैं जो भ्रम और अचानक आने वाली घटनाओं के कारक हैं। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से राहु-केतु के बुरे प्रभाव शांत होते हैं। इससे अचानक आने वाली परेशानियाँ कम होती हैं, भ्रम दूर होता है और जीवन में स्थिरता आती है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नव ग्रह की पूजा कब करनी चाहिए?
नवग्रह की पूजा किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में, किसी विशेष ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए या कुंडली में ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के लिए की जा सकती है। 
क्या नवग्रह की प्रतिमा घर में रख सकते हैं?
आप घर में नवग्रह की प्रतिमा या यंत्र रख सकते हैं, बशर्ते आप उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;