shattila ekadashi 2025 lighting sesame oil lamp

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन तिल के तेल का दीया जलाने से क्या होता है?

षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और उन्हें तिल अर्पित किये जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के समक्ष तिल के तेल का दीया जलाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-01-17, 17:08 IST

माघ माह के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी इस साल 25 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रही है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और उन्हें तिल अर्पित किये जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के समक्ष तिल के तेल का दीया जलाना चाहिए। इससे कई लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

षटतिला एकादशी के दिन तिल के तेल का दीया जलाने के क्या लाभ हैं?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सफेद तिल सूर्य देव का प्रतिनिधित्व करते हैं और काले तिल शनिदेव का प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में षटतिला एकादशी के दिन तिल के तेल का दीया जलाने से सूर्य और शनि की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है। व्यक्ति को दोनों ग्रहों की कृपा मिलती है।

shattila ekadashi 2025 pr til ke tel ka diya jalane se kya hota hai

कुंडली में अगर शनि या सूर्य दोष के कारण जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो वह दोष दूर होता है और समस्याओं में कमी आने लगती है। ऐसा माना जाता है कि षटतिला एकादशी के दिन तिल के तेल का दीया जलाने से साढ़े साती के दौरान मिलने वाला कष्ट धीर-धीरे समाप्त होता जाता है।

यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi Mantra 2025: षटतिला एकादशी के दिन कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए?

सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति को सफलता की प्राप्ति होती है। अगर किसी के जीवन में तरक्की रुक गई है और अनेकों प्रयासों के बाद भी तरक्की के मार्ग नहीं खुल रह हैं तो षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष सफेद तिल को घी में डालकर दीया जलाएं। कपूर के साथ भी जला सकते हैं।

shattila ekadashi 2025 pr til ke tel ka diya jalane ki vidhi

सफेद या काले तिल का दीया या फिर दोनों को मिलाकर कपूर के साथ दीया जलाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का साथ में आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि स्थापित होने लगती है। घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मकता का संचार शीघ्रता से बढ़ने लगता है।

यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2025 Date: जनवरी महीने की दूसरी एकादशी कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

षट्तिला एकादशी के दिन भगवाना विष्णु की पूजा के बाद एक मिट्टी का दीया लें। उसमें 5 कपूर और एक मुट्ठी सफेद एवं काले तिल मिलाकर डालें। फिर उपर से थोड़ा घी डालें और फिर दीया प्रज्वलित करें। ध्यान रहे कि भगवान विष्णु के समक्ष सुबह दीया जलाना के साथ ही संध्या में भी जलाएं।

shattila ekadashi 2025 pr til ke tel ka diya jalane ke niyam

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;