magh mela 2026 start to end major shahi snan dates

Magh Mela Shahi Snan Dates 2026: शुरू होने वाला है माघ मेला, जानें कब-कब पड़ेंगी स्नान की मुख्य तिथियां और क्या है महत्व

Magh Mela Shahi Snan 2026: माघ मेला के दौरान पवित्र गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। इसे 'कल्पवास' की भूमि भी कहा जाता है जहां श्रद्धालु एक महीने तक सात्विक जीवन जीते हुए भजन और पूजन करते हैं जिससे उन्हें मानसिक शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Editorial
Updated:- 2026-01-01, 13:28 IST

माघ मेले का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व अत्यंत गहरा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ के महीने में सभी देवी-देवता स्वर्ग से उतरकर प्रयागराज में संगम के तट पर निवास करते हैं। इस दौरान पवित्र गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। इसे 'कल्पवास' की भूमि भी कहा जाता है जहां श्रद्धालु एक महीने तक सात्विक जीवन जीते हुए भजन और पूजन करते हैं जिससे उन्हें मानसिक शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्रयागराज में आयोजित होने वाला यह मेला हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब से शुरू होने वाला माघ मेला, क्या है माघ मेला में शाही स्नान का महत्व और कब-कब पड़ेंगी शाही स्नान की विशेष तिथियां?  

माघ मेला जनवरी 2026 कब से शुरू?

माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से होने जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन पौष मास की पूर्णिमा है, जिसे माघ मेले के औपचारिक आरंभ का प्रतीक माना जाता है। इसी दिन से संगम की रेती पर 'कल्पवास' शुरू होता है, जिसमें श्रद्धालु एक महीने तक कठोर अनुशासन और सात्विक जीवन का पालन करते हुए भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं। साल की शुरुआत में पड़ने वाला यह मेला देश-दुनिया के भक्तों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बनता है।

magh mela 2026 shahi snan date and shubh muhurat

इस मेले का समापन 15 फरवरी 2026 को होगा। इस दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व है, जिसे मेले के अंतिम आधिकारिक स्नान के रूप में मनाया जाता है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस आध्यात्मिक उत्सव का अंत भगवान शिव की आराधना के साथ होता है, जिसके बाद संगम तट पर बसी तम्बुओं की नगरी धीरे-धीरे खाली होने लगती है और भक्त अपने घरों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लेकर लौटते हैं।

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026 Prayagraj: प्रयागराज में हर साल क्यों लगता है माघ मेला? इतिहास, महत्व के साथ जानें अन्य जरूरी बातें

 

माघ मेला मुख्य शाही स्नान तिथियां (Magh Mela Shahi Snan Dates 2026)

तिथि और वार  पर्व  महत्व 
 3 जनवरी 2026, दिन शनिवार   पौष पूर्णिमा  इस दिन से माघ मेले का विधिवत आरंभ होगा और कल्पवासियों का व्रत शुरू होगा।
 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार   मकर संक्रांति  इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते हैं और खिचड़ी का दान किया जाता है।
 18 जनवरी 2026, दिन रविवार  मौनी अमावस्या  यह दिन माघ मेले का'राजकीय' शाही स्नान माना जाता है।
 23 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार   बसंत पंचमी  इस दिन सरस्वती पूजा के अवसर पर पीले वस्त्र पहनकर संगम में डुबकी लगाते हैं।
 3 फरवरी 2026, दिन मंगलवार  माघी पूर्णिमा  इस दिन कल्पवास की पूर्णता होती है और श्रद्धालु एक महीने का कठिन व्रत समाप्त करते हैं।
 17 फरवरी 2026, दिन मंगलवार  महाशिवरात्रि  इस दिन संगम के जल से भगवान शिव का भव्य अभिषेक किया जाता है।

माघ मेला 2026 शाही स्नान का महत्व

माघ मेले में 'शाही स्नान' का मतलब केवल नदी में डुबकी लगाना नहीं बल्कि इसे अमृत की प्राप्ति के समान माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन विशेष तिथियों पर ब्रह्मांडीय ऊर्जा और सितारों की स्थिति ऐसी होती है कि संगम का जल औषधीय और आध्यात्मिक गुणों से भर जाता है। साधु-संतों और नागा बाबाओं के सानिध्य में जब आम श्रद्धालु स्नान करते हैं तो माना जाता है कि इससे न केवल शरीर की शुद्धि होती है बल्कि आत्मा को भी जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है।

magh mela 2026 date and time

शाही स्नान का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी बहुत बड़ा है। इन दिनों संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ता है, जहां राजा से लेकर रंक तक सभी एक ही घाट पर श्रद्धा के साथ स्नान करते हैं। मान्यता है कि मौनी अमावस्या और मकर संक्रांति जैसे मुख्य स्नान के दिनों में दान-पुण्य करने का फल सामान्य दिनों की तुलना में हजार गुना अधिक बढ़ जाता है। यही कारण है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों भक्त मोक्ष की कामना लेकर इन पवित्र तिथियों पर शाही स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: साल 2024 से कितना अलग होगा इस साल का माघ मेला, तैयारी से लेकर सुविधा तक, हर डिटेल्स जानें यहां

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;