दशहरा का पर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस दौरान रावण का पुतला जलाने का विधान सदियों से चला आ रहा है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।
यह पर्व ज्योतिष कारणों से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन घर की सुख समृद्धि के लिए कई विशेष उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप इस पर्व के दौरान कुछ चीजों के उपाय आजमाती हैं तो आपके घर में सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
ऐसे ही उपायों से से एक है शमी की पत्तियों के उपाय। शमी के पौधे को शनिदेव से जुड़ा हुआ माना जाता है और इस पौधे की नियमित पूजा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। यदि आप विदेश में रहती हैं तब भी आप अपने घर में इस पौधे को लगाकर उसकी पूजा कर सकती हैं।
शमी के पौधे की पूजा मुख्य रूप से शनिवार के दिन करने से और दशहरा के दिन इसके कुछ उपाय आजमाने से आपके लिए समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें शमी के पौधे के उपायों के बारे में विस्तार से।
दशहरा के पर्व में शमी के पौधे का महत्व
शमी के पौधे को हिंदू धर्म के सबसे पवित्र पौधों में से एक माना जाता है। इस पौधे की पूजा करने से आपकी कुंडली में मौजूद शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप दशहरा के दिन शमी का पूजन करते हैं तो घर की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा के द्वार खुल सकते हैं।
दशहरा के पर्व में शमी की पूजा करने के पीछे महाभारत से जुड़ी एक कथा प्रचलित है। इसके अनुसार महाभारत युद्ध के दौरान पांडवों ने अपने अस्त्र-शस्त्र शमी के पेड़ पर छुपाए थे। उस समय जब इन शस्त्रों का उपयोग किया गया तब पांडवों को विजय प्राप्त हुई।
इसी वजह से जब भी हम शमी के पौधे की पूजा किसी भी काम से पहले करते हैं तब उसमें विजय मिलती है। इन्हीं सब कारणों से दशहरा के दिन भी शमी की पूजा की जाती है जिससे जीवन में हमेशा सफलता मिले।
दशहरा के दिन करें ये उपाय ग्रह दोषों से मिलेगी मुक्ति
यदि आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो दशहरा के दिन मुख्य रूप से शमी के पौधे की पूजा करें। इसके लिए आप सबसे पहले शमी के पौधे में जल चढ़ाएं और इसकी पत्तियों में कुमकुम का तिलक लगाएं।
इसके बाद यदि आप इसकी सात बार परिक्रमा करती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। मुख्य रूप से यदि आप इस दिन शमी की पूजा करती हैं तो आपको शनि की दृष्टि से बचाया जा सकता है। यदि आपके जीवन में शनि की साढ़े साती है तो आपको दशहरा में शमी का पूजन अवश्य करना चाहिए और इसकी कुछ पत्तियां शनिदेव को अर्पित करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि? जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
दशहरा के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं शमी की पत्तियां
यदि आप दशहरा के दिन शमी की पूजा करने के साथ इसकी कुछ पत्तियां शिवलिंग पर चढ़ाती हैं तो आपके ऊपर सदैव शिव जी की कृपा बनी रहती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
दशहरा के दिन प्रातः काल जल्दी उठें और शमी के पौधे में जल अर्पित करें। इसके बाद शमी की पांच पत्तियां शिवलिंग पर अर्पित करते हुए खुशहाली का आशीर्वाद मांगें। इस उपाय से आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं।
धन लाभ के लिए दशहरा के दिन करें शमी का ये उपाय
यदि आप दशहरा के दिन शमी के पौधे की पूजा करने से बाद इसकी कुछ पत्तियां लक्ष्मी जी के चरणों में अर्पित करती हैं और इन पत्तियों को घर की तिजोरी में रखती हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है। शमी की पत्तियां आपके लिए धन को आकर्षित करती हैं और इससे सभी कामनाओं की पूर्ति भी होती है।
यदि आप दशहरा के दिन शमी की पत्तियों से जुड़े कुछ विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों