हिंदू पंचांग के हिसाब से सावन माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन संतान सुख की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने की मान्यता है। ऐसी मान्यता है कि जो दांपत्ति पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत रखता है और नियमित रूप से पूजा करता है। उसे संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है। अब ऐसे में सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने का मान्यता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करें?
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करें?
सावन का महीना भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होता है और पुत्रदा एकादशी इस महीने का एक महत्वपूर्ण व्रत है। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा विशेष रूप से की जाती है।
पूजा की शुरुआत शंखनाद से करें।
सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें।
लड्डू गोपाल के मंत्रों का जाप करें। इससे भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है।
श्री कृष्ण गोपाल हरे, मुरारी हे नारायण, राधे राधे, जय श्री कृष्ण आदि।
लड्डू गोपाल की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं।
लड्डू गोपाल को नए वस्त्र पहनाएं और आभूषणों से सजाएं।
लड्डू गोपाल को फल, मिठाई आदि का भोग लगाएं।
लड्डू गोपाल की आरती उतारें।
इस दिन लड्डू गोपाल की सेवा विशेष रूप से करने से लाभ हो सकता है।
लड्डू गोपाल की पूजा में तुलसी का उपयोग विशेष रूप से करें। तुलसी के बिना लड्डू गोपाल की पूजा अधूरी मानी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें - Sawan Putrada Ekadashi 2024 Upay: सावन पुत्रदा एकादशी के दिन करें ये उपाय, चमक उठेगा संतान का भाग्य
सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व क्या है?
यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस व्रत से घर में सुख-समृद्धि आती है। धन-धान्य में वृद्धि होती है। यह व्रत पापों का नाश करने में भी सहायक होता है। इस व्रत को करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यदि आप भी संतान सुख की कामना करते हैं या फिर अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो आप यह व्रत कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Sawan Putrada Ekadashi 2024 Date: सावन पुत्रदा एकादशी कब है, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों