हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की पुत्रदा एकादशी को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार आता है। एक सावन माह में और एक पौष माह में रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है जो दांपत्य सावन पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत रखते हैं,उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में इस साल सावन पुत्रदा एकादशी कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और इस व्रत का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
सावन पुत्रदा एकादशी कब है?
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट से प्रारंभ होगी और इस तिथि का समापन 16 अगस्त को सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर होगा। इसलिए उदयातिथि के हिसाब से सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त शुक्रवार के दिन रखा जाएगा।
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त कब है?
अगर आप सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत रख रहे हैं, तो इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में यानी कि 04 बजकर 24 मिनट से लेकर 05 बजकर 08 मिनट के बीच स्नान आदि से निवृत हो जाएं और उसके बाद व्रत और पूजा का संकल्प लें। आप भगवान विष्णु की पूजा सूर्योदय के बाद कर सकते हैं। इस दिन चर-सामान्य मुहूर्त सुबह 05 बजकर 51 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 29 मिनट तक है।
इसे जरूर पढ़ें - Sawan Vinayak Chaturthi 2024 Date: सावन की विनायक चतुर्थी कब है, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
लाभ-उन्नति मुहूर्त सुबह 07 बजकर 29 मिनट से लेकर 09 बजकर 08 मिनट तक है। इस दिन अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 09 बजकर 08 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक है। इस दिन शुभ-उत्तम मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक है।
इसे जरूर पढ़ें - Sawan Vinayak Chaturthi 2024 Upay: सावन की विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, शिव जी और गणपति दोनों की होगी भरपूर कृपा
सावन पुत्रदा एकादशी का महत्व क्या है?
इस व्रत का नाम ही पुत्रदा एकादशी है, इसका अर्थ है पुत्र देने वाली एकादशी। मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान प्राप्ति होती है। यह व्रत सभी प्रकार के पापों को नष्ट करने वाला माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों