सावन के सभी दिनों को बहुत शुभ माना जाता है और लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन में की गई अर्चना आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करती है। सावन में मुख्य रूप से सोमवार के दिन कई विशेष उपाय आजमाए जाते हैं और विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है।
यदि आप सावन के आखिरी सोमवार को प्रत्येक राशि के कल्याण के लिए, उनके ग्रहों की स्थिति को ठीक रखने के लिए और उनके जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए कुछ विशेष उपाय आजमाती हैं तो आपको पूरे सावन की पूजा के बराबर शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें सावन के आखिरी सोमवार के लिए आजमाए जाने वाले विशेष ज्योतिष उपायों के बारे में।
मेष राशि (What are the remedies for Sawan)
सावन के आखिरी सोमवार में यदि मेष राशि(मेष राशि वालों का स्वभाव)वाले घर का बना हुआ साफ़ मक्खन और मिश्री सफ़ेद चंदन के साथ भगवान शिव को अर्पित करेंगे तो आपके जीवन की समस्याएं दूर होने के साथ आर्थिक लाभ भी होता है।
इस उपाय से आपके ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहेगी। इससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Sawan Somwar 2023 Wishes & Quotes in Hindi: सावन के पावन दिनों में आप भी शिव भक्ति में रहें लीन, अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं
वृषभ राशि (How to make Shiva happy in Sawan)
वृषभ राशि वाले यदि सावन के आखिरी सोमवार के दिन भगवान शिव को सफ़ेद फूल अर्पित करेंगे तो जल्द ही उनके लिए धन के योग बनेंगे। आप भगवान शिव का कोई भी प्रिय सफ़ेद फूल उन्हें अर्पित कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि आपको केतकी और चंपा का फूल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। इनके अलावा आप कोई भी पुष्प शिव जो को अर्पित करें और परिवार के कल्याण की कामना करें। आपको अवश्य लाभ होगा।
मिथुन राशि (What is there to do in Sawan Monday fast)
मिथुन राशि वाले यदि शिवलिंग पर तीन की गिनती में बेल पत्र चढ़ाते हैं तो आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है। आपको शिवलिंग पर ऐसी बेल की पत्तियां चढ़ानी है जिसमें तीन पत्तियां मौजूद हों। बेल पत्र चढाने के साथ कल्याण की प्रार्थना शिव जी से करें।
कर्क राशि(What to do on Shravan Somvar)
कर्क राशि (कर्क राशि सितंबर राशिफल यहां पढ़ें) के लोग यदि सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएंगे और शिव जी को सफ़ेद फूल चढ़ाएंगे तो उनके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी। इसके साथ ही शिवलिंग का श्रृंगार सफ़ेद चन्दन से करें तो आपके लिए शुभ होगा।
सिंह राशि (What is the significance of Monday in Sawan)
सिंह राशि के लोग स्वभाव से बहुत अलग होते हैं और स्ट्रांग होते हैं। इस राशि का स्वामी सूर्य को माना जाता है, जिसका रंग लाल होता है। यदि आप शिवलिंग पर सावन के आखिरी सोमवार के दिन भगवान शिव पर लाल रंग के फूल चढ़ाएंगे तो आपका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाएगा।
कन्या राशि(what to do in sawan monday)
कन्या राशि के लोग यदि सावन के सोमवार के दिन यदि दूर्वा घास के साथ हरे रंग की कोई भी मिठाई शिवलिंग को अर्पित करेंगे तो आपके जीवन में धन लाभ के मार्ग खुलेंगे। इस उपाय से आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
तुला राशि(Astro upay to Do on Last Monday of Sawan)
तुला राशि वाले यदि सावन के सोमवार के दिन यदि गाय का कच्चा दूध लेकर शिवलिंग का जलाभिषेक (शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय करें इन मंत्रों का जाप) खड़े होकर करेंगे और ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए अभिषेक करें तो उनके जीवन में समृद्धि के मार्ग खुलेंगे।
वृश्चिक राशि (How to make Shiva happy in Sawan)
वृश्चिक राशि वाले स्वभाव से हठी होते हैं और उनके लिए शुभ रंग लाल होता है। अगर वृश्चिक राशि वाले सोमवार के दिन शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ाएंगे और गुलाब से बनी मिठाई या गुलकंद शिवलिंग पर चढ़ाएंगे तो आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा।
धनु राशि(Monday Remedies To Please Lord Shiva)
यदि धनु राशि के लोग सावन के आखिरी सोमवार के दिन बेसन की मिठाई या बेसन का हलवा शिव जी को अर्पित करते हैं तो उनके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने में मदद मिलेगी।
मकर राशि (Sawan Somvar Upay)
मकर राशि के लोग यदि सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएंगे तो आपके इसके विशेष फल प्राप्त हो सकते हैं। इस उपाय से आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और समृद्धि के द्वार खुलेंगे।
कुंभ राशि (Sawan Monday Remedies For Zodiac)
यदि कुंभ राशि के लोग सावन के आखिरी सोमवार के दिन भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए गुलाब जामुन के साथ थोड़े काले तिल चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में समृद्धि के द्वार खुलेंगे और आपकी नौकरी में प्रमोशन के योग भी बनेंगे।
मीन राशि (What to Do On Sawan Last Monday)
मीन राशि वाले यदि सावन के सोमवार के दिन पीली चने की दाल और चावल का भोग भगवान् शिव को लगाते हैं या फिर चने की दाल का भोग भगवान शिव को लगाती हैं और उसमें थोड़ा दही भी मिलाकर भोग लगाती हैं तो आपको समृद्धि और खुशहाली मिल सकती है।
यदि आप सावन के किसी भी सोमवार के दिन व्रत उपवास नहीं कर पाए हैं तो आखिरी सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें और यदि संभव हो तो इस दिन रुद्राभिषेक करें तो आपको इसके लाभ होंगे। इसके साथ ही यदि आप राशि के अनुसार यहां बताए उपायों को आजमाएं तो मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों