सावन 22 जुलाई,दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। सावन में भगवान शिव की पूजा और शिवलिंग अभिषेक का विशेष विधान है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि सावन का महीने भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है और इस माह में अगर श्रद्धा एवं पूर्ण भक्तिभाव से भगवान शिव का ध्यान किया जाए तो वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाने लगते हैं। यही कारण है कि सावन को मनोकामना पूर्ति का महीना कहा जाता है। जहां एक ओर सावन का धार्मिक महत्व है तो वहीं इस माह का ज्योतिष में भी खास स्थान मौजूद है। सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने हमें बताया कि सावन में शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाना बहुत शुभ होता है। साथ ही, गेहूं से जुड़े उपाय करने से भी कई लाभ मिल सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
सावन में शिवलिंग पर गेहूं क्यों चढ़ाना चाहिए?
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जहां भगवान विष्णु के निद्रा में जाने सेभगवान शिवसृष्टि का संचालन करते हैं तो वहीं, बिना भगवान विष्णु के माता लक्ष्मी की शक्तियां भी क्षीण हो जाती हैं। ऐसे में माता पार्वती पर धान्य के साथ-साथ धन संचालन का भार भी आ जाता है।
शिवलिंग में समस्त शिव परिवार स्थापित है। ऐसे में अगर सावन के दौरान शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाया जाए तो इससे माता पार्वती की कृपा होती है और घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है।
View this post on Instagram
साथ ही, संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और संतान का भविष्य उज्जवल होता जाता है।
यह भी पढ़ें:Somvar 2024: सावन के पांचों सोमवार पर शिवलिंग के आगे जलाएं ये दीया, महादेव हो जाएंगे प्रसन्न
इसके अलावा, सावन में शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के साथ ही अगर गेहूं का दान भी किया जाए तो इससे भी घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। अगर अप सावन के दौरान बैल या गाय को गेहूं खिलाते हैं तो इससे ग्रह शांत बने रहते हैं और पारिवारिक सुख मिलता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन में शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने से क्या होता है और क्या है इसका महत्व एवं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
iamge credit: herzindagi, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों