keeping bel patra at home temple during sawan  significance

Sawan 2024: सावन के दौरान घर के मंदिर में रखें बेलपत्र, मिलेंगे ये अद्भुत लाभ

शास्त्रों में बताया गया है कि सावन में भगवान शिव को मात्र एक बेलपत्र चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सावन के दौरान बेलपत्र के पौधे की पूजा कर उसकी पत्तियों को घर के मंदिर में रखना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 16:03 IST

हिन्दू धर्म में सावन माह का बहुत महत्व माना जाता है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की पूजा और शिवलिंग अभिषेक का विशेष विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि सावन में भगवान शिव को मात्र एक बेलपत्र चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सावन के दौरान बेलपत्र के पौधे की पूजा कर उसकी पत्तियों को घर के मंदिर में रखना चाहिए। इससे कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।   

सावन 2024 घर के मंदिर में बेलपत्र रखने की विधि 

sawan mein ghar ke mandir mein bel patra rakhne ke labh

सावन के पहले दिन यानी कि 22 जुलाई, सोमवार को भगवान शिव की पूजा एवं शिवलिंग अभिषेक करने के बाद बेलपत्र के पौधे की भी पूजा करें। 

बेलपत्र के पौधे की पूजा के लिए सफेद चंदन, कलावा, दूध, घी, मिट्टी का दीपक आदि चीजें एक थाली में एक दिन पहले से ही लाकर रख लें।

यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन शुरू होने से पहले जरूर करें ये काम, कभी नहीं आएगी दरिद्रता

इसके बाद सावन के पहले दिन पूजा के दौरान बेलपत्र के पौधे को सफेद चंदन लगाएं। फिर उसके बाद पौधे को तीन बार लपेटकर कलावे से बांधें। 

फिर बेलपत्र के पौधे में दूध या जल अर्पित करें। इसके बाद मिट्टी के दीपक में घी डालकर गोल बत्ती का दीया जलाएं। भगवान शिव का ध्यान करें।

फिर उस बेलपत्र की तीन बेलपत्र वाले 5 पत्ते तोड़ें और उसे घर के मंदिर में लाल कपड़े में लपेटकर रख दें। हर सोमवार पत्तियां बदलते रहें।   

सावन 2024 घर के मंदिर में बेलपत्र रखने के लाभ 

sawan mein ghar ke mandir mein bel patra rakhne ka mahatva

अगर आप पूरे सावन के दौरान श्रद्धा से ऐसा करते हैं तो आप पर भगवान शिव की कृपा होगी। भगवान शिव का आशीर्वाद एवं उनका साथ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Sawan 2024: जल्द शुरू होने वाला है सावन का महीना, जानें क्या करें और क्या न करें

बेलपत्र की पत्तियों में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसे में बेलपत्र को मंदिर में रखने से घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा। 

बेलपत्र की पत्तियों को घर के मंदिर में रखने से घर में सकारात्मकता का संचार बढ़ेगा और नकारात्मक ऊर्जा एवं बुरी नजर दूर हो जाएगी।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन माह में घर के मंदिर में बेलपत्र क्यों रखना चाहिए और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;