sakat chauth 2026 lighting lamp of child name at home

Sakat Chauth Niyam 2026: सकट चौथ के दिन संतान के नाम का दीया घर में कहां जलाना चाहिए?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ पर दीप दान करना विशेष फलदायी होता है। दीपक को सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है जो बच्चों के जीवन से अंधकार और संकटों को मिटाता है।
Editorial
Updated:- 2026-01-05, 15:02 IST

सकट चौथ का व्रत मुख्य रूप से संतान की सुरक्षा, अच्छी सेहत और उनके जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए रखा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है जिन्हें विघ्नहर्ता माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ पर दीप दान करना विशेष फलदायी होता है। दीपक को सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है जो बच्चों के जीवन से अंधकार और संकटों को मिटाता है। यदि इस दिन सही दिशा और स्थान पर संतान के नाम का दीपक जलाया जाए तो इससे घर में सुख-शांति आती है और संतान को लंबी आयु के साथ-साथ करियर में भी अपार सफलता प्राप्त होती है। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

संतान के नाम का मुख्य दीपक

सकट चौथ की शाम को जब आप भगवान गणेश की पूजा करते हैं तो सबसे पहले एक दीपक उनके सामने जलाएं। लेकिन संतान के नाम का विशेष दीपक जलाने के लिए उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा सबसे उत्तम मानी गई है।

आप अपने घर के मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा के दाईं ओर एक घी का दीपक जलाएं। यह दीपक जलाते समय मन में अपनी संतान का नाम लें और गणेश जी से उनकी लंबी उम्र व बुद्धि की प्रार्थना करें। इसे 'अखंड ज्योत' की तरह रात भर जलने देना और भी शुभ माना जाता है।

sakat chauth pr bachche ke naam ka diya jalane ke labh

दक्षिण दिशा और यम का दीपक

सकट चौथ पर कई परिवारों में संतान की बुरी नजर और अकाल मृत्यु के भय को दूर करने के लिए घर की दक्षिण दिशा में भी एक दीपक जलाने की परंपरा है। दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है।

तिल के तेल का एक दीपक घर के दक्षिण कोने में या घर के मुख्य द्वार के बाहर दक्षिण की ओर मुख करके रखें। इससे संतान पर आने वाले स्वास्थ्य संबंधी संकट और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। ध्यान रहे कि यह दीपक जलाने के बाद उसे बार-बार न देखें।

यह भी पढ़ें- Sakat Chauth Ganesh Stotra: सकट चौथ के दिन करें इस गणेश स्तोत्र का पाठ, संतान की बढ़ेगी खुशहाली

घर के मुख्य द्वार पर दीपक

संतान की तरक्की के लिए घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बहुत लाभकारी होता है। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद, मुख्य द्वार की चौखट के दोनों ओर या कम से कम दाहिनी ओर एक दीपक जरूर जलाएं।

यह दीपक संतान के जीवन में आने वाले अवसरों के द्वार खोलता है। वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर में सौभाग्य का प्रवेश होता है और बच्चों के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

sakat chauth pr bachche ke naam ka diya jalane ka mahatva

तुलसी के पास दीप दान

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा साक्षात लक्ष्मी का रूप माना गया है। सकट चौथ के दिन संतान के नाम का एक दीपक तुलसी के पौधे के पास जरूर जलाएं।

तिलकुट चौथ होने के कारण अगर इस दीपक में थोड़े से काले तिल डाल दिए जाएं तो यह और भी प्रभावशाली हो जाता है। इससे संतान को आरोग्य मिलती है और उनका मन शांत रहता है।

यह भी पढ़ें- Sakat Chauth Upay 2026: सकट चौथ के दिन करें ये उपाय, संतान का होगा भाग्योदय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;