sun and mars conjunction 2026

Surya Mangal Yuti 2026: सूर्य और मंगल की युति से शुरू हो रहा है नया साल, इन राशियों को होगा जबरदस्त फायदा

Surya Mangal Yuti 2026: सूर्य और मंगल दोनों ही अग्नि तत्व के ग्रह हैं, इसलिए इनका मिलन 'आदित्य मंगल योग' जैसी स्थिति पैदा करता है जो व्यक्ति में गजब का आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भर देता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 14:07 IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो शक्तिशाली ग्रह एक ही राशि में मिलते हैं तो उसे 'युति' कहा जाता है। साल 2026 की शुरुआत एक बहुत ही खास और ऊर्जावान संयोग के साथ हो रही है। इस समय ग्रहों के राजा सूर्य और साहस के कारक मंगल एक साथ विराजमान रहेंगे। सूर्य और मंगल दोनों ही अग्नि तत्व के ग्रह हैं, इसलिए इनका मिलन 'आदित्य मंगल योग' जैसी स्थिति पैदा करता है जो व्यक्ति में गजब का आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भर देता है। यह युति नए साल की शुरुआत में ही करियर, व्यापार और स्वास्थ्य के मामले में कई राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाली साबित होगी। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि साल 2026 में सूर्य एवं मंगल की युति से किन राशियों को जबरदस्त लाभ होगा? 

सूर्य-मंगल युति का सकारात्मक प्रभाव (Surya Mangal Yuti 2026)

सूर्य ग्रह को सफलता, मान-सम्मान और आत्मा का कारक माना जाता है जबकि मंगल पराक्रम, ऊर्जा और भूमि का प्रतीक है। जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं तो जातक के भीतर सोई हुई शक्तियां जागृत होती हैं।

साल 2026 के शुरुआती महीनों में जो लोग लंबे समय से प्रमोशन या नई नौकरी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए स्थितियां अनुकूल बनेंगी। कई अद्भुत अवसर मिलेंगे आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए।

surya mangal yuti 2026

विशेष रूप से जो लोग सेना, पुलिस, इंजीनियरिंग या राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें इस युति से जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से भी यह समय धन संचय और निवेश के लिए बेहतर साबित होगा।

यह भी पढ़ें: रोजाना सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए?

सूर्य-मंगल युति से किन राशियों को होगा फायदा? 

मेष राशि (Aries): चूंकि मंगल मेष राशि का स्वामी है, इसलिए इस राशि के जातकों को दोगुना लाभ मिलेगा। आपके रुके हुए काम गति पकड़ेंगे और समाज में आपका कद बढ़ेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में बड़ा मुनाफा हो सकता है।

सिंह राशि (Leo): सूर्य सिंह राशि का स्वामी है। इस युति से सिंह राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं जो भविष्य में लाभदायक रहेंगी।

surya mangal yuti 2026 ka prabhav

धनु राशि (Sagittarius): आपके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है। लंबी यात्राओं से धन लाभ होगा और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के प्रबल योग बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Mangal Dosh Upay: क्या होता है मांगलिक दोष? किस उम्र में समाप्त होता है इसका प्रभाव और इसे दूर करने के लिए क्या करें

सूर्य-मंगल युति से लाभ पाने के उपाय 

अग्नि तत्व के ग्रहों की युति होने के कारण ऊर्जा का स्तर बहुत बढ़ जाता है जिससे कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन या गुस्सा आ सकता है। इस दौरान जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए और जल्दबाजी में कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए।

इसके अलावा, आप कुछ छोटे एवं सरल ज्योतिष उपाय कर सकते हैं जिससे आपको दोनों ग्रहों की शुभता प्राप्त होगी। प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाल रंग के फल या वस्त्र का दान करना शुभ रहेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;