
ज्योतिष शास्त्र में 'लाभ दृष्टि राजयोग' एक अत्यंत शुभ और प्रभावशाली स्थिति मानी जाती है जो तब बनती है जब कुंडली का लाभ स्थान मजबूत होता है या भाग्य और कर्म के स्वामी ग्रहों की दृष्टि एक-दूसरे के अनुकूल होती है। सरल शब्दों में कहें तो यह योग व्यक्ति के जीवन में रुके हुए कार्यों को गति देने, अचानक धन लाभ कराने और कठिन परिश्रम का उचित फल दिलाने की शक्ति रखता है। नए साल 2026 की शुरुआत में ग्रहों के विशेष गोचर, जैसे गुरु और शनि की शुभ दृष्टियों के कारण यह राजयोग सक्रिय हो रहा है। जब यह योग लगता है तो व्यक्ति को सामाजिक मान-सम्मान के साथ-साथ करियर में ऊंची छलांग लगाने के अवसर मिलते हैं। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि साल 2026 में किन राशियों पर लाभ दृष्टि राजयोगका पड़ेगा शुभ प्रभाव।
यह विशेष राजयोग जनवरी 2026 की शुरुआत में ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ सक्रिय हो रहा है। विशेष रूप से जब बृहस्पति अपनी शुभ दृष्टि से आय भाव को प्रभावित करेंगे और शनि का गोचर अनुकूल स्थिति में होगा तब यह योग पूर्ण रूप से फलदायी बनेगा। इसकी मुख्य अवधि जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होकर मार्च 2026 तक बहुत मजबूत रहेगी।

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए लाभ दृष्टि राजयोग करियर में बड़ी तरक्की लेकर आएगा। यदि आप लंबे समय से प्रमोशन या नई नौकरी की तलाश में थे, तो नए साल की शुरुआत में आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापार करने वाले लोगों को अचानक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है और आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: किसी को भी उधार देने से पहले कर लें ये 1 काम, समय पर लौट आएगा पैसा
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए यह योग आत्मविश्वास में वृद्धि और मान-सम्मान दिलाने वाला होगा। आपकी राशि पर ग्रहों की शुभ दृष्टि होने से सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। यदि कोई पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा था, तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। निवेश से बेहतर रिटर्न मिलने के योग हैं और परिवार में खुशहाली आएगी।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह समय स्वर्णिम रहने वाला है। लाभ भाव सक्रिय होने से आय के नए स्रोत बनेंगे। जो लोग विदेश यात्रा या विदेश में व्यापार की योजना बना रहे हैं, उनके लिए जनवरी 2026 का समय सबसे उत्तम रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे आप कार्यक्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रदोष काल में जरूर करें ये एक काम, शुभ कार्य में आने वाली हर बाधा होगी दूर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।