Maa Kalratri Aarti: नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की ये आरती, सभी ग्रह दोष होंगे दूर

नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी कोई साधना है, तो नवरात्रि के सातवे दिन पूरे विधि-विधान के साथ माता कालरात्रि की पूजा-अर्ना करें।
image

माता कालरात्रि को सभी असुरों और दुष्टों का संहार करने वाली देवी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर माता कालरात्रि की पूजा विधिवत रूप से करें, तो व्यक्ति की सभी इच्छा पूरी हो सकती है। साथ ही सुख-शांति का भी वास होता है। शास्त्रों और पुराणों में भी माता कालरात्रि को नकारात्मक शक्तियों का नाश करने वाली देवी माना जाता है। माता की पूजा करने से व्यक्ति की बल, बुद्धि और आयु में वृद्धि होती है। अगर आप माता कालरात्रि की पूजा कर रही हैं, तो उनकी पूजा रात्रि में करने से लाभ हो सकता है। रात्रि में माता कालरात्रि की पूजा करते समय ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नमः' मंत्र का एक हजार बार जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। अगर आप मां कालरात्रि की पूजा कर रही हैं, तो उनकी आरती कैसे करें। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

नवरात्रि के सातवें दिन करें माता कालरात्रि की आरती

maa-kalratri-104576988

कालरात्रि जय-जय-महाकाली ।
काल के मुह से बचाने वाली ॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा ।
महाचंडी तेरा अवतार ॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा ।
महाकाली है तेरा पसारा ॥
खडग खप्पर रखने वाली ।
दुष्टों का लहू चखने वाली ॥
कलकत्ता स्थान तुम्हारा ।
सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥
सभी देवता सब नर-नारी ।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥
रक्तदंता और अन्नपूर्णा ।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी ।
ना कोई गम ना संकट भारी ॥
उस पर कभी कष्ट ना आवें ।
महाकाली माँ जिसे बचाबे ॥
तू भी भक्त प्रेम से कह ।
कालरात्रि माँ तेरी जय ॥

माता कालरात्रि की आरती का महत्व क्या है?

kalratri-mata-ki-aarti

माता कालरात्रि की आरती करने से मन शांत होता है और शुद्धि होती है। यह व्यक्ति को नकारात्मक विचारों और भावनाओं से मुक्त करके सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। माता कालरात्रि को काल यानी समय पर विजय प्राप्त करने वाली देवी माना जाता है। उनकी आरती करने से व्यक्ति को भय, चिंता और निराशा से मुक्ति मिलती है। माता कालरात्रि की आरती करने से व्यक्ति के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह व्यक्ति को शक्ति, साहस और उत्साह प्रदान करता है।

इसे जरूर पढ़ें - Navratri 2024 Nine Days Colour List: शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में पहनें इन रंगों के कपड़े, माता दुर्गा की बनी रहेगी कृपा

माता कालरात्रि को बुरी शक्तियों का नाश करने वाली देवी माना जाता है। उनकी आरती करने से व्यक्ति को बुरी नजर, टोटके और अन्य बुरी शक्तियों से रक्षा मिलती है। माता कालरात्रि की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP