हिंदू धर्म में मोक्षदा एकादशी को शुभ फलदायी माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी के लक्ष्मी-नारायण की पूजा-अर्चना करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के हिसाब से मोक्षदा एकादशी का व्रत मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इतना ही नहीं, मोक्षदा एकादशी के दिन पितरों का तर्पण करने से पितृदोष दूर होता है। अब ऐसे में मोक्षदा एकादशी के दिन मोक्ष प्राप्ति के लिए क्या करें और किन चीजों को करने से बचना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
मोक्षदा एकादशी के दिन क्या करें?
- मोक्षदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना जरूर करें।
- मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी की पूजा जरूर करें। साथ ही परिक्रमा अवश्य लगाएं।
- मोक्षदा एकादशी के दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन दान जरूर करें।
- मोक्षदा एकादशी दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र और फल अर्पित करें।
- मोक्षदा एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लग जाते हैं।
- मोक्षदा एकादशी के दिन भजन-कीर्तन जरूर करें।
- मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत जरूर रखें और इसके अलावा फलाहार खाकर भी पूजा कर सकते हैं।
- मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें।
- मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के ही फूल चढ़ाएं। इससे वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Mokshada Ekadashi Kab Hai 2024: कब है मोक्षदा एकादशी, जानें भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
मोक्षदा एकादशी के दिन क्या न करें?
- मोक्षदा एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।
- एकादशी तिथि के दिन बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए।
- एकादशी के दिन व्रती वाले जातकों को सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए।
- एकादशी तिथि के दिन किसी भी पेड़ या पौधे की पत्तियों और फूलों को तोड़ने से बचना चाहिए।
- मोक्षदा एकादशी के दिन किसी भी व्यक्ति से लड़ाई-झगड़ा करने से बचना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - December Ekadashi Dates 2024: दिसंबर में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि समेत अन्य बातें
- मोक्षदा एकादशी के दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए।
- मोक्षदा एकादशी के दिन केला नहीं खाना चाहिए, बल्कि इस दिन केले का पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है।
- मोक्षदा एकादशी के दिन क्रोध करने से बचना चाहिए।
- अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों