Magh Purnima Par Peepal Ke Ped Ki Puja Ka Mahatva: माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को पड़ने वाली है। हिन्दू धर्म में माघ पूर्णिमा का बहुत महत्व माना जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी एवं चंद्रमा की पूजा का विधना है। इसके अलावा, पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा का भी विशेष स्थान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्यों जरूरी है माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ।
माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा से क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में पीपल की पूजा करने से सभी दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष स्थान है।
ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्णिमा के दिन सभी देवी-देवता पीपल के पेड़ में से अपना वास छोड़ देते हैं और मां लक्ष्मी पूर्णिमा तिथि के आरंभ से लेकर समापन तक पीपल में अकेले निवास करती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।
इसी कारण से ऐसा कहा जाता है कि पूर्णिमा के इन पीपल के पेड़ की पूजा अवश्य करनी चाहिए। पीपल के पेड़ की पूजा करना साक्षात मां लक्ष्मी की पूजा के समान माना गया है। पीपल की पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
यह भी पढ़ें:Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर बनने जा रहे हैं कई शुभ योग, जरूर करें ये 3 काम
माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से आर्थिक स्थिति सुधरती है और धन लाभ के योग बनते हैं। घर में सकारात्मकता बढ़ती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कम होता है। घर की तंगी दूर होने लग जाती है।
माघ पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से संध्या काल के समय यानी कि शाम के के वक्त अगर पीपल के पेड़ की पूजा की जाए और पीपल की परिक्रमा लगाई जाए तो इससे मां लक्ष्मी का घर में शीघ्र ही स्थाई आगमन होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों करनी चाहिए माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा और क्या है उसका महत्व एवं लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों