ऐसा कई बार होता है कि हम मेहनत बहुत करते हैं लेकिन उसका फल नहीं मिल पाता है, विशेष रूप से जब बात नौकरी की हो तो। नौकरी ढूंढना वैसे ही एक बड़ा टास्क होता है, वहीं अगर नौकरी का अवसर मिल भी जाए तो इंटरव्यू में पास हो पाना दूसरी बड़ी चुनौती बन जाती है। इंसान में काबिलियत होती हुए भी जब नौकरी न मिले तो वह निराश होकर उम्मीद छोड़ने लगता है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि नौकरी की भागदौड़, नई नौकरी पाने की इच्छा या नौकरी में तरक्की आदि इन सब में मुश्किलों का आना ग्रहों के कारण हो सकता है। ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से नौकरी में बाधाएं खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप नौकरी तलाशते-तलाशते थक गए हैं और नौकरी नहीं मिल पा रही है तो जेब में इस एक सफ़ेद चीज को रखना शुरू कर दीजिये।
नौकरी पाने के लिए जेब में रखें ये 1 सफेद वस्तु
जो लोग ज्योतिष में मानते हैं, उन्हें पता ही होगा कि ज्योतिष में नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला और सकारात्मकता लाने वाला माना जाता है।
जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो आपके मन में तनाव, चिंता और असफलता का डर जैसी नकारात्मक भावनाएं हो सकती हैं। ज्योतिष के अनुसार, नमक इन नकारात्मक ऊर्जाओं को अपनी ओर खींच लेता है जिससे आपका मन शांत होता है और आप अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें:ऑफिस में नहीं मिल रहा मेहनत का कोई फल तो डेस्क पर रखें ये 1 चीज, मिल सकते हैं कई लाभ
इसके अलावा, नौकरी का संबंध राहु ग्रह से माना जाता है। ऐसे में अगर राहु खराब होगा तो आप कितनी भी कोशिश कर लें, नौकरी में सफलता नहीं पा पाएंगे। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय यही है कि नमक को जेब में रखना शुरू कर दें और वो भी तब तक जब तक कि नई नौकरी नहीं मिल जाती है या फिर नौकरी में तरक्की नहीं मिलती है। नमक जेब में रखने से, विशेषकर इंटरव्यू के दौरान, राहु का दुष्प्रभाव कमजोर होगा और उसकी शुभता प्राप्त होगी।
नौकरी में तरक्की न होना या फिर मन चाहि नौकरी न मिलना पितरों के नाराज होने को भी दर्शाता है। ऐसे में इस उपाय को करने से जहां एक ओर पितरों की नाराजगी दूर होगी तो वहीं, दूसरी ओर पितरों की कृपा से नौकरी में मन चाहा परिणाम मिलने लगेगा। इसके अलावा, अगर किसी वास्तु दोष के कारण नौकरी के योग नहीं बन रहे हैं तो नमक को जेब में रखकर इंटरव्यू देने से नौकरी की प्राप्ति होगी और सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: तकिये के नीचे नमक रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों