Hanuman Ji kaise Bane Amar: हनुमान जी से जुड़े ऐसे कई रहस्य और रोचक तथ्य हैं जिनका जवाब आज भी कोई ढूंढ नहीं पाया। संकट मोचन हनुमना श्री राम के परम भक्त कहलाते हैं और अपार शक्तियों के स्वामी हैं। हनुमान जी को कई वरदान भी प्राप्त हैं। इन्हीं में से एक है चिरंजीवी होने का आशीर्वाद। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हनुमान जी को अमरत्व का वरदान मिलने के पीछे भी एक रोचक कथा है। ऐसे में आइये जानते हैं कि किसने और क्यों दिया बजरंगबली को अमर होने का वरदान।
पौराणिक कथा के अनुसार, हनुमान जी श्री राम के परम भक्त थे और श्री राम की पीड़ा उनसे देखी नहीं गई जिसके बाद वह माता सीता (माता सीता के भाई) को ढूंढने निकल पड़े। जब हनुमान जी समुद्र पार कर के लंका पहुंचे तब उनकी अशोक वाटिका में माता सीता से भेंट हुई।
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
हनुमान जी ने माता सीता को श्री राम की अंगूठी दी और विस्तार से सारी बात बताई। सब कुछ जान लेने के बाद माता सीता की आंख से अश्रु आ गए तब हनुमान जी ने एक पुत्र की तरह माता सीता को शांत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही श्री राम आएंगे।
तब माता सीता ने हनुमान जी की श्री राम के प्रति भक्ति देख उन्हें वरदान दिया कि वह चिरंजीवी हो। माता सीता ने हनुमान जी (हनुमान जी की पत्नी का नाम) को यह भी वरदान दिया था कि कभी भी किसी भी अस्त्र-शास्त्र से हनुमान जी को कोई नुकसान नहीं होगा और उनका बल कभी कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: तीन पत्नियों के बाद भी हनुमान जी क्यों कहलाते हैं बालब्रह्मचारी?
माता सीता ने हनुमान जी को चिरंजीवी का आशीर्वाद दिया था जो कि कभी खाली नहीं जा सकता था। यही कारण है कि जब श्री राम और रावण का युद्ध हुआ तब अनेकों अस्त्र-शास्त्र अनुमान जी ने अपने तन पर झेले थे लेकिन उन्हें कभी कोई आघात नहीं पहुंच पाया।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कैसे हनुमान जी को मिला अमर यानी कि चिरंजीवी होने का वरदान और क्या है इसके पीछे की रोचक कथा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।