भगवान शिव की पूजा के दौरान यूं तो शिवलिंग पर कई प्रकार की वस्तुएं चढ़ाई जाती हैं, लेकिन महादेव को जो सबसे प्रिय है वह है बेलपत्र। शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि शिवलिंग पर मात्र एक बेलपत्र चढ़ाने से भी भवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त की इच्छा को पूरी करते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आखिर कैसे और क्यों बेलपत्र भगवान शिव का प्रिय बना और कैसे हुई थी बेलपत्र की उत्पत्ति।
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार माता पार्वती कैलाश पर्वत पर स्थिति रसोई में भगवान शिव समेत सभी गणों एवं देवी-देवताओं के लिए भोजन बना रही थीं।
यह भी पढ़ें: शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये पंच पुष्प, जल्द होंगे प्रसन्न
भोजन बनाते समय मात पार्वती को ललाट पर बहुत पसीना आ रहा था। उस पसीने को माता पार्वती ने अपनी उंगलियों से पोछकर उसकी बूंदों को छटक दिया।
माता पार्वती के पसीने की बूंदें मंदर पर्वत पर जाकर गिरी और उन बूंदों से बेलपत्र के पेड़ की उत्पत्ति हुई। बेलपत्र वृक्ष औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।
भगवान शिव को बेलपत्र क्यों पीरी है इसके पीछे तीन कारण हैं। एक कारण तो यह है कि बेलपत्र की उत्पत्ति माता पार्वती के पसीने से हुई है इसलिए प्रिय है।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
दूसरा कारण यह है कि भगवान शिव ने जब हलाहल पिया था तब बेलपत्र की पत्तियां खिलाकर ही देवताओं ने भगवन शिव की जलन को कम किया था।
तीसरा कारण है कि माता लक्ष्मी का बेल पत्र की पत्तियों में वास माना गया है। माता लक्ष्मी को भगवान शिव अपनी बहन मानते हैं। इसलिए उन्हें बेलपत्र प्रिय है।
अगर आप भी भगवान शिव की पूजा करते हैं और शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बेलपत्र की उत्पत्ति कैसे हुई थी और कैसे यह भगवान शिव का प्रिय पौधा बना। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।