Hanuman Jayanti 2025 Tulsi Daan: क्यों किया जाता है हनुमान जयंती पर तुलसी का दान?

हनुमान जन्मोत्सव के दिन जहां एक ओर हनुमान जी की पूजा का अत्यधिक महत्व है तो वहीं, इस दिन तुलसी दान करने का भी विशेष स्थान मौजूद है।  
hanuman jayanti 2025 pr kaise karte hain tulsi daan

चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। इस साल हनुमना जन्मोत्सव 12 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन जहां एक ओर हनुमान जी की पूजा का अत्यधिक महत्व है तो वहीं, इस दिन तुलसी दान करने का भी विशेष स्थान मौजूद है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन तुलसी के पौधे का दाना करने से कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

हनुमान जयंती के दिन तुलसी दान करने का महत्व और लाभ

तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और यह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। चूंकि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं, और राम भगवान विष्णु के अवतार हैं, इसलिए तुलसी का दान अप्रत्यक्ष रूप से भगवान विष्णु और उनके अनन्य भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करता है।

hanuman jayanti 2025 pr kya hai tulsi daan ke niyam

हनुमान जयंती पर तुलसी दान करने से व्यक्ति को अखंड भक्ति, साहस, स्वास्थ्य और मानसिक शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह भी मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन तुलसी का पौधा घर में लगाने या उसका दान करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें:Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चढ़ाएं ये फूल, हर संकट से होगी रक्षा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी दान का सीधा संबंध शनि और मंगल ग्रह से है। वहीं, हनुमान जी को शनि और मंगल दोनों ग्रहों के प्रभावों को शांत करने वाला देवता माना गया है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन तुलसी दान करने से शनि और मंगल ग्रह की शुभता प्राप्त होती है।

hanuman jayanti 2025 pr kaise karte hain tulsi daan

हनुमान जयंती के दिन तुलसी का दान शनि दोष, मंगल दोष, और राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में सहायक होता है। विशेष रूप से जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष हो या शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, उन्हें हनुमान जयंती पर तुलसी दान अवश्य करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Hanuman Jayanti 2025 Ke Niyam: हनुमान जयंती के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हनुमान जयंती के दिन तुलसी दान करना एक ऐसा उपाय है जिससे जीवन में आ रही अड़चनों, दुर्घटनाओं और मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जाता है। हनुमान जयंती के दिन तुलसी दान करने से पितृ दोष में भी राहत मिलती है। पितृ शांत होते हैं।

hanuman jayanti 2025 kaise karte hain tulsi daan

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP