हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश चतुर्थी का पर्व आरंभ होता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, दिन शनिवार को मनाई जाएगी। जहां एक ओर गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश की घर में स्थापना कर उनकी पूजा का विधान है तो वहीं, गणेश नाम जाप का भी खास महत्व है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गणेश चतुर्थी के पहले दिन से लेकर जितने भी दिन आप गणपति बप्पा को अपने घर में विराजित कर रहे हैं उतने दिन तक अगर गणेश जी के गायत्री मंत्र का जाप किया जाए तो इससे कई प्रकार के लाभ व्यक्ति को प्राप्त हो सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
क्या है गणेश गायत्री मंत्र?
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।। एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।। गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें लाल सिंदूर के उपाय, काम में आ रही बाधाएं होंगी दूर
कैसे करना चाहिए गणेश गायत्री मंत्र का जाप?
गणेश गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है तभी इस मंत्र का शुभ प्रभाव पड़ता है।
गणेश गायत्री मंत्र का जाप शुरू करने से पहले आसन बिछा लें और फिर गणेश जी का ध्यान करते हुए उन्हें फूल चढ़ाएं।
इसके बाद अगर घर में गणेश जी हैं तो उन्हें या फिर उनके प्रतीक के रूप में सुपारी को लाल कपड़े के ऊपर स्थापित करें।
अपनी क्षमता एवं श्रद्धा अनुसार इस मंत्र का 11, 21, 51 या 108 बार जाप करें। मंत्र जाप पूर्ण करने के बाद जल अवश्य छोड़ें।
यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर क्या है पार्थिव गणपति की पूजा के लाभ?
क्या है गणेश गायत्री मंत्र जाप के लाभ?
गणेश गायत्री का मंत्र का जाप अगर पूर्ण श्रद्धा से नियमानुसार किया जाए तो इससे भगवान श्री गणेश सिद्ध हो जाते हैं।
इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को जीवन के विघ्नों से छुटकारा मिलता है और उसे अपार वैभव एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन गणेश गायत्री मंत्र के जाप से कौन से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों