Ganesh chaturthi  red Sindoor remedies to get rid of all dosh ()

Ganesh Chaturthi Lal Sindur Upay 2024: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें लाल सिंदूर के उपाय, काम में आ रही बाधाएं होंगी दूर

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। बप्पा की पूजा-अर्चचना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-06, 23:01 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं। बता दें, इस साल गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा। इस दिन बप्पा की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन लाल सिंदूर के कुछ उपाया हैं, जिसे करने से व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही काम में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

सौभाग्य प्राप्ति के लिए लाल सिंदूर के उपाय (Lal Sindur ke Upay 2024)

IMG

अगर आप भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं और सौभाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो भगवान गणेश की प्रतिमा पर लाल सिंदूर चढ़ाएं। इससे व्यक्ति को लाभ हो सकता है। साथ ही उत्तम परिणाम भी मिल सकते हैं। 

मनोकामनाएं पूर्ति के लिए उपाय 

अगर आपकी कोई मनोकामना है, जिसे आप पूरी करना चाहते हैं, तो लाल सिंदूर को एक लाल रंग की पोटली में रखकर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने अपने मनोकामना मन में बोलते हुए रख दें। इससे आपको लाभ हो सकता है। साथ ही शुभ परिणाम भी मिल जाते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर क्या है पार्थिव गणपति की पूजा के लाभ?

बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए उपाय 

अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो भगवान गणेश को दूर्वा के साथ-साथ सिंदूर अर्पित करें। इससे कुंडली में स्थित बुधदोष से आपको छुटकारा मिल जाता है। साथ ही ग्रहदोष का निवारण भी हो जाता है। 

इसे जरूर पढें - Ganesh Chaturthi 2024 Vastu Tips: गणेश चतुर्थी के दिन करें वास्तु के ये उपाय, सदैव बनी रहेगी खुशहाली

यह विडियो भी देखें

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय 

jIklqZwL. AC UF, QL

अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है, तो एक पाने के पत्ते के ऊपर लाल सिंदूर रखें और उसे लपेटकर भगवान गणेश की प्रतिमा पर अर्पित करें। इससे आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। इसे अलावा अगर कुंवारी कन्या के विवाह में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है, तो इससे आपको लाभ हो सकता है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;