Ganesh Chaturthi Vrat Niyam 2023: गणेश चतुर्थी व्रत के दौरान न करें इन नियमों को नजरअंदाज

Ganesh Chaturthi Vrat Niyam 2023: गणेश चतुर्थी का व्रत देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। 10 दिवसीय इस पर्व के दौरान शिर गणेश को घर में स्थापित करते हैं। श्री गणेश की विधिवत पूजा होती है और उन्हें तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। 

ganesh chaturthi  fast rules iun hindi

Ganesh Chaturthi Vrat Niyam 2023: गणेश चतुर्थी का व्रत देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। 10 दिवसीय इस पर्व के दौरान शिर गणेश को घर में स्थापित करते हैं।

श्री गणेश की विधिवत पूजा होती है और उन्हें तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। साथ ही, भक्त गणपति बप्पा के लिए व्रत भी रखते हैं।

ऐसे में यह जरूरी है कि व्रत से जुड़े नियमों के बारे में जान लें ताकि व्रत बिना किसी दोष के पूर्ण हो पाए और श्री गणेश की कृपा हमेशा बरसती रहे।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि गणेश चतुर्थी का व्रत रखते समय किन नियमों का विशेष तौर पर पालन करना ही चाहिए।

गणेश चतुर्थी 2023 व्रत के नियम (Ganesh Chaturthi Vrat Niyam 2023)

  • गणेश चतुर्थी व्रत का संकल्प लेकर ही आरंभ करें। इस दौरान घर में भूलकर भी प्याज, लहसुन, शराब और मांस आदि न लेकर आएं न खाएं।
  • गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक ब्रह्मचार्य का पालन करें और मन में सात्विक विचार रखें। किसी का भी इस दौरान अपमान करने से अवश्य बचें।
  • चंद्रमा (चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय) की पूजा और दर्शन आदि से बचें। सफेद चीजों जैसे वस्त्र, लड्डू आदि का पूजा में इस्तेमाल न करें। इससे गणेश जी क्रोधित हो सकते हैं।
ganesh chaturthi  vrat ke niyam
  • गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान गौ सेवा अवश्य करें और साथ ही, गणेश जी के वाहन चूहे को कुछ भोजन अवश्य कराएं। इससे गणेश कृपा होगी।
ganesh chaturthi  par aise rakhe vrat
  • गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान गणेश जी को ज्यादा से ज्यादा लाल वस्तुएं जैसे फल, फूल, वस्त्र, चंदन (चंदन के उपाय) आदि अवश्य चढ़ें एवं इनका दान भी करें।
  • गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान पानी पी सकते हैं लेकिन खाना न खाएं। व्रत के दौरान गणेश मंत्रों का जाप करने से व्रत का दोगुना फल मिलता है।
  • मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान 'गणेश संकट नाशक स्तोत्र' का पाठ करने से जीवन के साभी विघ्न और संकट दूर होने लग जाते हैं।

अगर आप भी इस साल गणेश चतुर्थी का व्रत रख रहे हैं तो यहां इस लेख के माध्यम से व्रत से जुड़े कुछ नियमों के बारे में अवश्य जान लें ताकि बिना किसी दोष के आपका व्रत पूरा हो पाए और आपको श्री गणेश की कृपा प्राप्त हो। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • गणेश जी का मंत्र क्या है?

    'गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्' इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।
  • गणेश जी का पौधा कौन सा है?

    आक के पौधे में भगवान गणेश वास करते हैं।