ganesh chaturthi  what to daan

Ganesh Chaturthi Daan 2023: गणेश चतुर्थी के 10 दिन करें इन 10 चीजों का दान, खुल जाएगा भाग्य

Ganesh Chaturthi Daan 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर, दिन मंगलवार से होगी। यह पर्व 10 दिनों  तक चलता है।   
Editorial
Updated:- 2023-09-18, 11:28 IST

Ganesh Chaturthi Daan 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर, दिन मंगलवार से होगी। 10 दिवसीय इस पर्व के दौरान शिर गणेश को घर में स्थापित करते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस महापर्व के दौरान कुछ चीजों का दान करने से श्री गणेश की कृपा बरसती है।  

गणेश चतुर्थी 2023 करें दूर्वा का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Durva) 

गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है। गणेश चतुर्थी के दौरान दूर्वा (श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाने के नियम) का मंदिर में दान करना चाहिए। 

गणेश चतुर्थी 2023 करें मोदक का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Modak) 

गणेश जी को मोदक अति प्रिय हैं। मोदकों के दान से पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आती है। 

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

गणेश चतुर्थी 2023 करें खीर का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Kheer) 

गणेश चतुर्थी के दौरान खीर का दान करने से गणेश जी के साथ मां पार्वती की कृपा होती है।  

गणेश चतुर्थी 2023 करें केले का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Kele) 

गणेश जी को फल में केला बहुत पसंद है। इसलिए इस दौरान जरूरतमंदों को केला बाटें।  

ganesh chaturthi par kare daan

गणेश चतुर्थी 2023 करें नारियल का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Nariyal)

नारियल में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। इस दौरान नारियल दान करने से समृद्धि आती है। 

यह विडियो भी देखें

गणेश चतुर्थी 2023 करें सिन्दूर का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Sindoor) 

गणेश जी को सिन्दूर चढ़ाकर उसमें से थोड़ा सा सिन्दूर (सिंदूर के उपाय) खुद लगाना चाहिए और थोड़ा दान करें। 

ganesh chaturthi par kare in cheejo ka daan

गणेश चतुर्थी 2023 करें पुष्प का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Phool) 

गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश जी को लाल फूल अर्पित करें। अलग से फूलों को मंदिर में दान दें। 

गणेश चतुर्थी 2023 करें कलावे का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Kalava)

हवन कर घर में कालवे के गणेश जी बैठाएं और मंदिर में कलावे का दान भी करें।  

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Vrat Paran Vidhi 2023: इस विधि से करें गणेश चतुर्थी व्रत का पारण, मिलेगी मनचाही तरक्की

गणेश चतुर्थी 2023 करें कलश का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Kalash) 

इन 10 दिनों के दौरान मंदिर में कलश का दान करें। इससे घर संपन्न और समृद्ध बनता है। 

गणेश चतुर्थी 2023 करें सुपारी का दान (Ganesh Chaturthi 2023 Daan Kare Supari) 

गणेश जी को सुपारी चढ़ाकर अलग से पांच सुपारी का दान करें। इससे शुभता आती है।

 

आप भी गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के दौरान इन 10 चीजों का दान कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपको दान का पुण्य प्राप्त होगा और कई लाभ मिलेंगे बल्कि श्री गणेश की कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहेगी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: herzindagi, shutterstock

FAQ
गणेश चतुर्थी कब है
इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को पड़ रही है यानी इसी दिन से गणेश उत्‍सव की शुरुआत हो जाएगी।
गणेश चतुर्थी पर क्या करें दान
दूर्वा का दान, मोदक का दान, खीर का दान, केले का दान
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;