Ganesh Chaturthi Daan 2023: गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर, दिन मंगलवार से होगी। 10 दिवसीय इस पर्व के दौरान शिर गणेश को घर में स्थापित करते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस महापर्व के दौरान कुछ चीजों का दान करने से श्री गणेश की कृपा बरसती है।
गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है। गणेश चतुर्थी के दौरान दूर्वा (श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाने के नियम) का मंदिर में दान करना चाहिए।
गणेश जी को मोदक अति प्रिय हैं। मोदकों के दान से पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आती है।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
गणेश चतुर्थी के दौरान खीर का दान करने से गणेश जी के साथ मां पार्वती की कृपा होती है।
गणेश जी को फल में केला बहुत पसंद है। इसलिए इस दौरान जरूरतमंदों को केला बाटें।
नारियल में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। इस दौरान नारियल दान करने से समृद्धि आती है।
यह विडियो भी देखें
गणेश जी को सिन्दूर चढ़ाकर उसमें से थोड़ा सा सिन्दूर (सिंदूर के उपाय) खुद लगाना चाहिए और थोड़ा दान करें।
गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश जी को लाल फूल अर्पित करें। अलग से फूलों को मंदिर में दान दें।
हवन कर घर में कालवे के गणेश जी बैठाएं और मंदिर में कलावे का दान भी करें।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Vrat Paran Vidhi 2023: इस विधि से करें गणेश चतुर्थी व्रत का पारण, मिलेगी मनचाही तरक्की
इन 10 दिनों के दौरान मंदिर में कलश का दान करें। इससे घर संपन्न और समृद्ध बनता है।
गणेश जी को सुपारी चढ़ाकर अलग से पांच सुपारी का दान करें। इससे शुभता आती है।
आप भी गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के दौरान इन 10 चीजों का दान कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपको दान का पुण्य प्राप्त होगा और कई लाभ मिलेंगे बल्कि श्री गणेश की कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहेगी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: herzindagi, shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।