Pehla Chandra Grahan 2024: हिन्दू पंचाग के अनुआर, इस साल यानी कि 2024 में कुल चार ग्रहण पड़ने वाले हैं, जिसमें 2 चंद्र ग्रहण हैं और 2 सूर्य ग्रहण। जहां एक ओर साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को पड़ने वाला है तो वहीं, पहला चंद्र ग्रहण होली के अवसर पर पड़ रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब पड़ेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण और साथ ही, जानेंगे चंद्र ग्रहण से जुड़ी समस्त जरूरी बातें।
ज्योतिष गणना के अनुसार, चंद्र ग्रहण 25 मार्च, दिन सोमवार को लगने वाला है। विशेष बात यह है कि इस दिन होली पड़ रही है। ऐसे में इस चंद्र ग्रहण का महत्व और भी बढ़ जाता है। 25 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू होगा। वहीं, इसका समापन दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर होगा।(सोमवार के उपाय)
यह भी पढ़ें: First Solar Eclipse 2024: साल के पहले सूर्य ग्रहण पर न करें ये गलतियां, हो सकती है हानि
25 मार्च यानी कि फाल्गुन पूर्णिमा को लगने वाले इस चंद्र ग्रहण को उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श भी कहा जाएगा। हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। साथ ही, इसका कैसा भी प्रभाव होली के पर्व पर दिखाई नहीं देगा। ऐसे में होली की पूजा ग्रहण रहित मानी जाएगी।
यूं तो चंद्र ग्रहण भारत में मान्य नहीं है लेकिन ज्योतिष में यह घटना घटित तो होगी ही। ऐसे में अन्य ग्रहों के माध्यम से चंद्र ग्रहण का प्रभाव 3 राशियों पर विशेष रूप से देखने को मिलेगा। मेष, कर्क और कन्या राशि के जातक चंद्र ग्रहण के प्रभावों को अपने जीवन में देख पायेंगे जो मुख्य रूप से इनके लिए शुभ सिद्ध होंगे।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Grahan 2024: साल 2024 में कब-कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण? जानें सूतक का समय
मेष राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है। अगर कोई काम लंबे वक्त से अटका हुआ है तो उसके पूर्ण होने का भी योग बन रहा है। वहीं, कर्क राशि के जातकों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और सकारात्मक बदलाव जीवन में आएंगे। इसके अलावा, कन्या राशि के लोगों को नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लीजिए कि कब पड़ रहा है साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण और क्या है सूतक काल का समय एवं अन्य जरूरी बातें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।