
(donate these 5 types of dal for prosperity) रसोईघर में कई ऐसी चीजें हैं। जिसका संबंध ज्योतिष शास्त्र से है। ऐसा कहा जाता है कि इससे संबंधित उपाय करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में खाने में बनने वाली पौष्टिक चीज दाल सेहत के साथ-साथ ज्योतिष के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अब ऐसे में इनका दान करने के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि कौन से पांच प्रकार का दाल दान करने से क्या लाभ होता है।

उड़द की दाल का शनिवार के दिन दान करने से लाभ हो सकता है। इससे शनिदेव की कृपा बनी रहती है और शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि उड़द की दाल का दान से अगर आपके व्यापार में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है। वहीं अगर किसी भी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है, तो मंगलवार (मंगलवार मंत्र) और शनिवार के दिन अपने ऊपर से 7 बार उड़द की दाल को घुमा के दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें। इससे आपको नकारात्मक शक्ति से छुटकारा मिल सकता है।
अगर आपकी कुंडली में गुरु दोष है और विवाह में भी परेशानियां आ रही है, तो गुरुवार के दिन अरहर की दाल का दान जरूर करें। इससे आपके लाभ हो सकता है और शुभ परिणाम की भी प्राप्ति हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को अरहर की दाल बेहद प्रिय है। इसलिए अगर आप उन्हें भोग लगाना चाहते हैं, तो जरूर लगाएं। इससे सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - उड़द की दाल के करें ज्योतिष उपाय, बन सकते हैं बिगड़े काम
अगर आप मूंग की दाल का दान कर रहे हैं, तो बुधवार के दिन करें। इससे आपको आर्थिक लाभ हो सकता है और भगवान गणेश की कृपा भी बनी रहेगी और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा कहा जाता है अगर आप बुधवार के दिन बप्पा को मूंग की दाल का भोग लगाना चाहते हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है। इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं और व्यापार में भी लाभ हो सकता है।
चने की दाल का संबंध गुरु ग्रह (गुरु दोष उपाय) से है। अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है, तो गुरुवार के दिन चने की दाल का दान करने से आपको लाभ हो सकता है। चने की दाल का दान करने से विवाह के योग जल्दी बन सकते हैं। इसके अलावा शिवलिंग पर भी चने की दाल अर्पित करने से भी लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- व्यापार में आ रही हैं बाधाएं तो ज्योतिष के ये उपाय आजमाएं

अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है, तो मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करने से लाभ हो सकता है और कुंडली में स्थिति मंगल दोष से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन मसूर की दाल हनुमान जी चढ़ाएं। इससे बजरंगबली की कृपा बनी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।