image

Diwali Pujan Muhurat 2025: दिवाली पर महालक्ष्‍मी पूजन के सम्पूर्ण मुहूर्त लग्नानुसार , पंडित जी से जानें

Diwali 2025 Lakshmi Ganesh Puja Muhurat: दिवाली पर महालक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त जानें। पंडित सौरभ त्रिपाठी जी के अनुसार इस वर्ष दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। लक्ष्मी जी के पूजन का सही समय, लग्नानुसार मुहूर्त और विशेष महानिशा काल की जानकारी यहां पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 05:21 IST

दिवाली का त्‍योहार तब ही सफल माना जाता है, शाम को घर में लक्ष्‍मी-गणेश पूजा होता है। कुछ लोगों के घर आज के दिन महालक्ष्‍मी का पूजन भी होता है। इस दिन महालक्ष्‍मी पूजन को सबसे बड़ा मान जाता है। इस पूजन का फल तब ही मिलता है, जब आप इसे शुभ मुहूर्त में करती हैं। पंडित सौरभ त्रिपाठी जी कहते हैं, "दिवाली की रात महालक्ष्‍मी जी के पूजन को सबसे महत्‍वपूर्ण माना गया है। इस पूरे विधि विधान के साथ और सही समय पर किया जाए, तो इसका बहुत अच्‍छा फल मिलता है। "

तो चलिए पंडित जी से जानते हैं कि इस दिवाली महालक्ष्‍मी पूजन किन-किन मुहूर्त पर हो सकता है।

दिवाली कब है? (Diwali Kab Hai 2025)

  • अमावस्‍या तिथि प्रारंभ : 20 अक्‍टूबर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर।
  • अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 21 अक्‍टूबर शाम 4 बजकर 14 मिनट पर ।

अत: दिवाली 20 अक्‍टूबर 2025 को मनाना सही रहेगा और इसी दिन महालक्ष्‍मी पूजन भी होगा।

shubh muhurat  for diwali puja

श्री महालक्ष्‍मी पूजन मुहूर्त (लग्‍नानुसार) (Maha Lakshmi Puja Muhurat 2025)

  • वृच्छिक लग्न‍- प्रात: 8 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और 10 बजकर 33 मिनट पर खत्‍म होगा।
  • कुंभ लग्न‍- दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगा और 3 बजकर 57 मिनट पर खत्‍म होगा ।
  • गोधूलि बेला- शाम 4 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और 7 बजकर 20 मिनट पर खत्‍म होगी।
  • वृषभ लग्न‍- शाम 7 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगा और 9 बजकर 6 मिनट पर खत्‍म होगा।
  • विशेष महानिशा काल: रात 11 बजकर 36 मिनट पर शुरू होकर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्‍म होगा।
  • सिंह लग्न‍: रात 2 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर खत्‍म होगा

दिवाली पर महालक्ष्‍मी पूजन के लिए सबसे अच्‍छा मुहूर्त

दिवाली महालक्ष्‍मी पूजन के लिए सबसे अच्‍छा मुहूर्त वृषभ लग्न होता है। पंडित जी कहते हैं, "यह स्थिर लग्न होता है। इस समय अगर आप पूजन करती हैं, तो आपके घर में श्री लक्ष्‍मी स्थिर रहती हैं और घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।" इस लग्‍न में पूजा करने से शुक्र ग्रह का नकारात्मक प्रभाव भी कम होता है।

आप सभी को हरजिदंगी की ओर से शुभ दिवाली। लेख में दी गई जानकारी के अनुसार शुभ मुहूर्त में महालक्ष्‍मी पूजन करें और मां महालक्ष्‍मी का विशेष आशीर्वाद पाएं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;