
देवउठनी एकादशी का दिन हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी योगनिद्रा से जागृत अवस्था में आ जाते हैं और सृष्टि का कार्यभार संभाल लेते हैं। इसी वजह से इस दिन से ही सभी शुभ कामों का आरंभ हो जाता है। जैसे शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि का शुभ आरंभ देवउठनी एकादशी के दिन से ही हो जाता है। मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा सच्चे मन और विधि-विधान के साथ करता है उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ति हो जाती है और सदैव विष्णु जी का आशीर्वाद बना रहता है। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि आपको देवउठनी एकादशी के दिन कुछ विशेष कामों से बचना चाहिए जिससे आपके जीवन में कोई भी दुष्प्रभाव न हो। इस साल देवउठनी एकादशी 01 नवंबर को मनाई जाएगी और यदि आप इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखेंगी और एक आसान सा महाउपाय करेंगी तो आपके जीवन में भगवान विष्णु का सदैव आशीर्वाद बना रहेगा। आइए सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें कि आपको इस दिन किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
ऐसा माना जाता है कि आपको किसी भी पूजा के समय कुछ विशेष रंगों के वस्त्र पहनने चाहिए। मुख्य रूप से आपको देवउठनी एकादशी के दिन काले या नीले रंग के कपड़ों में विष्णु जी का पूजन नहीं करना चाहिए। सिर्फ पूजन के समय ही नहीं बल्कि आपको इस दिन किसी भी समय इन रंगों के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इन रंगों के वस्त्रों से आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है और इसके नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं। यदि संभव है तो आप विष्णु जी की पूजा के समय पीले रंग के वस्त्र पहनें।

ऐसा कहा जाता है कि आपको देवउठनी एकादशी के दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। मुख्य रूप से इस दिन घर में लड़ाई का माहौल नहीं बनाना चाहिए और यदि किसी वजह से लड़ाइयां हो भी रही हैं तो आपको उन्हें रोकने की कोशिश करनी चाहिए। आप इस दिन घर का माहौल जितना शांत रखती हैं उतनी ही आपके ऊपर देवताओं की कृपा होगी। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन लड़ाई करने से आपको विष्णु जी की कृपा नहीं मिलती है और वातावरण भी अशांत होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Puja Vidhi 2025: देवउठनी एकादशी के दिन देवी-देवताओं को कैसे जगाएं? जानें पूजा विधि संपूर्ण सामग्री लिस्ट
View this post on Instagram
यदि आप घर में सदैव खुशहाली बनाए रखना चाहती हैं तो आपको देवउठनी एकादशी के दिन एक महा उपाय करना है। इसके लिए आप एक छोटा सा दीपक लें और उसमें घी डालें। उस दीपक में थोड़े से अक्षत डालें और थोड़ी सी हल्दी उस दीपक पर लगाएं।

इसके बाद दीपक प्रज्वलित करें और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप कम से कम 11 बार करें और अपने घर में शाम की आरती जरूर करें। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से संध्या की आरती करता है उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। आप संध्या आरती पूरे परिवार के साथ मिलकर कर सकती हैं या फिर ब्राह्मण को घर बुलाकर भी कर सकती हैं। आपको देवउठनी एकादशी की आरती परिवार के साथ मिलकर ही करनी चाहिए। इसके शुभ फल घर में समृद्धि ला सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Tulsi Puja Vidhi 2025: देवउठनी एकादशी के दिन कैसे करें तुलसी पूजन? जानें नियम और सही विधि
अगर आप भी देवउठनी एकादशी के दिन यहां बताई गलतियों से बचें और ज्योतिष का महा उपाय करें तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik.com, Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।