Budh Pradosh Vrat July 2024: आज रखा जाएगा जुलाई का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत का पालन करते हुए भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसे महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

budh pradosh vrat july  ka mahatva

हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं यानी कि एक माह में दो प्रदोष व्रत। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है।

यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत का पालन करते हुए भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसे महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि जुलाई महीने का पहला प्रदोष व्रत कब पड़ेगा, क्या है उस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त एवं उसका महत्व।

पहला प्रदोष व्रत जुलाई 2024 कब है?

budh pradosh vrat july  ka muhurat

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ 3 जुलाई, दिन बुधवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट हो रहा है। वहीं, इसका समापन 4 जुलाई, दिन गुरुवार को सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर होगा। चूंकि इस व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है। ऐसे में प्रदोष व्रत 3 जुलाई को रखा जाएगा। बुधवार के दिन पड़ने के कारण यह बुध प्रदोष व्रत कहलाएगा।

यह भी पढ़ें:शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये पंच पुष्प, जल्द होंगे प्रसन्न

पहला प्रदोष व्रत जुलाई 2024 शुभ मुहूर्त

जुलाई माह के बुध प्रदोष व्रत के लिए पूजा का मुहूर्त 3 जुलाई को शाम 5 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा। वहीं, इसका समापन शाम 6 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में भगवान शिव की पूजा एवं शिवलिंग अभिषेक के लिए कुल अवधि लगभग 1 घंटा है। ध्यान रहे कि पूजा के दौरान भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते रहें।

यह भी पढ़ें:Expert Tips: सुख समृद्धि के लिए घर पर रखें भगवान शिव की ऐसी मूर्तियां और तस्वीरें

पहला प्रदोष व्रत जुलाई 2024 महत्व

budh pradosh vrat july  ki tithi

शास्त्रों के अनुसार, प्रदोष व्रत का पालन करने से व्यक्ति को उसके जीवन के संकटों से मुक्ति मिल जाती है। जीवन में सफलता, सुख-समृद्धि और सम्पन्नता का वास होता है। भगवान शिव की कृपा तो व्यक्ति पर होती ही है, साथ ही समस्त शिव परिवार का साथ भी व्यक्ति को प्राप्त होता है। इस व्रत को रखने से मनवांछित इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

अगर आप भी प्रदोष व्रत रकते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि जुलाई माह का पहला प्रदोष व्रत कब पड़ने वाला है और क्या है उसका शुभ मुहूर्त एवं महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लि ए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP