घर में पालतू जानवर का होना अच्छा माना जाता है। जहां एक ओर हिन्दू धर्म में इस बात का उल्लेख मिलता है कि किसी जानवर या जीवा को पालना पुण्य का काम है तो वहीं, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि घर में अगर कोई पालतू जानवर हो तो इससे घर की बरकत बनी रहती है, लेकिन अगर घर में पाले गए जीव की मृत्यु हो जाए तो यह कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि इसके पीछे कई संकेत छिपे होते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर में पालतू जानवर की मौत हो जाना किस बात का संकेत होता है।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि घर में पालतू जानवर अगर हो तो घर से सारी बलाएं, सारी नकारात्मक ऊर्जाएं और घर पे आने वाला हर संकट दूर हो जाता है।
वहीं, अगर घर पर जिस जीव को आपने पाला है उसकी अचानक मृत्यु हो जाए तो इसका अर्थ है कि आपके घर की आपदा वह जीव अपने साथ ले गया।
यह भी पढ़ें: अपनी संतान को दें संगीत से जुड़े ये अनोखे नाम, अट्रैक्टिव बनेगी पर्सनैलिटी
मान्यता है कि घर में अगर जीव बीमार पड़ जाए और उसकी बीमारी का कोई कारण भी नजर न आए तो उस जीव ने आपकी बीमारी अपने ऊपर ले ली है।
वहीं, घर का पालतू जीव अगर घायल हो जाए इसका अर्थ यह होगा कि आप कीस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने वाले थे जिसे उस जीव ने अपने सिर ले लिया।
यह भी पढ़ें: सिर्फ कुंभ मेले में आते हैं नजर, फिर कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु
घर के पालतू जीव का मरना इस बात का भी संकेत होता है कि घर के किसी सदस्य की अकाल मृत्यु टल गई या फिर जान पर बात आते-आते रह गई।
घर में पालतू जीव अगर अजीब व्यवहार करने लगे तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके घर पर किसी ने टोना-टोटका किया हो जो उतर गया है।
अगर आपके घर में भी कोई पालतू जानवर कभी मरा है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लीजिए कि आखिर इस घटना के पीछे का क्या संकेत है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।