Aparajita Phool Ke Upay in Dussehra: धन लाभ के लिए दशहरा के दिन आजमाएं अपराजिता के 6 उपाय

Aparajita Ke Totke: पूजा-पाठ में अपराजिता के फूलों का विशेष महत्व है और ये फूल कई तरह से घर की समृद्धि के लिए शुभ माने जाते हैं। आइए जानें इस फूल से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं। 

aprajita flower astro remedies in dussehra

Aparajita Phool Ke Upay in Dussehra:हिंदू त्योहारों में से एक प्रमुख पर्व है दशहरा। शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों की पूजा के बाद दशहरा पर्व का आगमन होता है। नवरात्रि के नौ दिनों को एक शक्तिशाली अवसर के रूप में देखा जाता है और इसके बाद दशहरा का आगमन बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत देता है।

इस दिन परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर कुछ विशेष ज्योतिष उपायों को आजमाते हैं जो जीवन में सफलता दिलाने में मदद करते हैं। यूं कहा जाए कि न केवल सांस्कृतिक परंपराओं का आनंद उठाने बल्कि बल्कि ज्योतिषीय ऊर्जाओं का भी लाभ उठाने का यह एक अच्छा समय माना जाता है।

इस दिन कुछ विशेष फूलों के उपायों से घर में समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं। अपराजिता का फूल विशेष रूप से पूजनीय माना जाता है और इसे शिवलिंग समेत कई अन्य देवों को समर्पित करना फलदायी होता है।

वहीं यदि आप अपराजिता के फूल के ज्योतिष उपाय दशहरा के दिन आजमाती हैं तो ये आपके लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इन उपायों के बारे में विस्तार से।

अपराजिता के फूल का ज्योतिषीय महत्व

aprajita flower astrology tips

अपराजिता का फूल देखने में आकर्षक होता है और हिंदू परंपराओं में इसका बहुत अधिक ज्योतिषीय महत्व है। आकाशीय शुद्धता और दिव्यता का प्रतिनिधित्व करने वाला यह पौधा ज्योतिष में धन, प्रचुरता और समृद्धि के ग्रह बृहस्पति से जोड़ा जाता है।

चूंकि बृहस्पति ग्रह विस्तार और विकास से जुड़ा है, इसलिए दशहरे के दिन अपराजिता के ज्योतिष उपाय आजमाना और इसे पूजा में इस्तेमाल करना आपके वित्तीय विकास के लिए लाभकारी हो सकता है।

दशहरा की पूजा में अपराजिता के फूलों का करें इस्तेमाल

दशहरा के दिन की जाने वाली पूजा और अनुष्ठानों में अपराजिता के फूलों को जरूर शामिल करें। आप इन फूलों को देवताओं को अर्पित करें। मुख्य रूप से यह फूल माता लक्ष्मी के चरणों में समर्पित करें जिससे आपके लिए धन के योग बनेंगे। गुरु बृहस्पति के साथ अपराजिता का संबंध ऐसे अनुष्ठान की शुभता को बढ़ाता है और घर में प्रचुरता की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है

दशहरा के दिन अपराजिता की माला बनाना

aprajita flower remedies for money

दशहरा के दिन अपराजिता के 11 फूलों की माला घर के मंदिर में चढ़ाएं और इस माला को स्वयं भी धारण करें। इस माला के प्रभाव से आपको वित्तीय गतिविधियों में सफलता मिलेगी और आपका बृहस्पति मजबूत होगा। माना जाता है कि बृहस्पति यदि मजबूत होता है तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होती है और बाहरी स्थानों से धन के योग बनते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Dussehra Wishes in Hindi: दशहरा के शुभ अवसर पर इन संदेशों से अपनों को दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

नहाने के पानी में मिलाएं अपराजिता के 5 फूल

यदि आप दशहरा के दिन अपराजिता के 5 फूल स्नान के पानी में मिलाती हैं तो इसका आपको लाभ मिलता है और आपका भाग्य उत्तम बना रहता है। इस पानी से स्नान करना या फिर अपने चेहरे को धोना आपके जीवन के लिए उन्नति के मार्ग खोलता है।

आप इस दिन घर के मुख्य द्वार पर जल से भरा एक पात्र रखें और इसमें कुछ अपराजिता के फूल डालें। यह उपाय भी आपको आपके घर के लिए धन के मार्ग खोलने में मदद करता है।

दशहरा के दिन घर की तिजोरी में रखें अपराजिता के फूल

यदि आप दशहरा के दिन अपराजिता के 7 फूल माता लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाते हैं और फिर इन्हें घर की तिजोरी में रख लेते हैं तो ये आपकी तिजोरी में धन को आकर्षित करने में मदद करता है। इससे आपको कभी भी धन की हानि नहीं होती है और शुभ लाभ मिलते हैं।

घर के ईशान कोने में रखें अपराजिता के फूल

aprajita flower in north east direction

घर की खुशहाली के लिए यदि आप दशहरा के दिन घर के ईशान कोण पर एक बर्तन में अपराजिता के फूल रखती हैं तो ये आपके लिए धन के मार्ग खोलने में मदद करते हैं। ईशान कोण को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है, इसी वजह से यहां अपराजिता के फूल रखने से देवों की भी कृपा प्राप्त होती है।

इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों की जाती है दशहरा के दिन शस्त्रों की पूजा, जानें कारण और महत्व

दशहरा की रात चन्द्रमा को चढ़ाएं अपराजिता के फूल

ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को चंद्रमा के साथ जोड़ा जाता है, इसलिए यदि आप दशहरा की रात अपराजिता के फूल चन्द्रमा को अर्पित करती हैं तो आपके घर में सदैव गुरु का आशीर्वाद बना रहता है और समृद्धि के द्वार खुला जाते हैं।

दशहरा के दिन इन उपायों के अलावा यदि आपके घर में श्री यन्त्र है तो इसके चारों ओर अपराजिता के फूल रखें, ये धन को आकर्षित करने में मदद करते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP