Apara Ekadashi 2025 Daan: अपरा एकादशी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, सुख-शांति और समृद्धि में हो सकती है वृद्धि

हिंदू धर्म में अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
apara ekadashi 2025 donate these things for wealth good fortune and prosperity

सनातन धर्म में अपरा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति को बार-बार किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर मन शांत नहीं रहता है तो यह व्रत करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। अपरा एकादशी का व्रत धन-धान्य के लिए भी माना जाता है। क्योंकि इस दिन जितनी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। उतनी ही मां लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है। अब ऐसे में एकादशी तिथि के दिन दान-पुण्य करने का भी विधान है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि अपरा एकादशी के दिन क्या दान करने से लाभ हो सकता है।

अपरा एकादशी के दिन करें अन्न का दान

daan (3)

अपरा एकादशी का दिन भाग्योदय के लिए माना जाता है। अगर आपको बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो अपरा एकादशी के दिन आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए अन्न का दान विशेष रूप से करें। इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और जातकों के धन-धान्य में भी वृद्धि हो सकती है। आपको बता दें, अन्न में मां अन्नपूर्णा का भी वास होता है। इसलिए अन्न का दान करने से मां अन्नपूर्णा की कृपा भी बनी रहती है।

अपरा एकादशी के दिन करें पीले रंग के वस्त्र का दान

अपरा एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र का दान करने से व्यक्ति को गुरुदोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही व्यक्ति अगर किसी के विवाह में कोई परेशानी आ रही है तो पीले रंग के वस्त्र का दान करने से उत्तम परिणाम मिलते हैं। आपको बता दें, अपरा एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र का दान करने भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और करियर में आ रही बाधाएं दूर होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Apara Ekadashi Kab Hai 2025: कब पड़ रही है अपरा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

अपरा एकादशी के दिन करें गुड़ का दान

jaggery_gud1

अपरा एकादशी के दिन गुड़ का दान करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और गुड़ का दान करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है। मान्यता है कि गुड़ का दान व्यापार में वृद्धि और नौकरी में तरक्की दिलाता है। इसके अलावा गुड़ का दान करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Apara Ekadashi 2025 Dos and Donts: अपरा एकादशी के दिन सुख-समृद्धि के लिए क्या करें और किन चीजों को करने से बचें? ज्योतिष से जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP