अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल के दिन पड़ रही है और इस दिन भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। अक्षय तृतीया के दिन जहां लक्ष्मी नारायण की आराधना करना बहुत शुभ माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन धन-संपदा (पैसे, गहने, गाड़ी, घर) की पूजा भी की जाती है। अक्षय तृतीया इसलिए सबसे ज्यादा शुभ तिथि मानी जाती है क्योंकि यह एक अबूझ मुहूर्त है जिस दिन आप बिना किसी ग्रहों की दिशा या दशा का आंकलन किए किसी भी शुभ एवं मांगलिक कार्य को कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि ज्योतिष मूल्यों पर भी बहुत सिद्ध मानी जाती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर किसी लड़की या लड़के का विवाह नहीं हो पा रहा है या फिर विवाह तय होने में बार-बार अड़चनें आ रही हैं तो ऐसे में इस दिन हल्दी की गांठ से जुड़े कुछ उपाय करना लाभकारी हो सकता है। आइये जानते हैं अक्षय तृतीया पर शीघ्र विवाह के लिए हल्दी की गांठ के उपायों के बारे में।
जल्दी शादी के लिए अक्षय तृतीया पर इस पेड़ में चढ़ाएं हल्दी की गांठ
ज्योतिष में केले के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है और हल्दी को शुभता और विवाह का कारक माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन केले के पेड़ में हल्दी की गांठ बांधने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जिनके विवाह में देरी हो रही है या कोई अड़चन आ रही है।
यह भी पढ़ें:Akshaya Tritiya par Kya Kare 2025: अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें ये 5 काम, धन-धान्य में होगी वृद्धि
जल्दी शादी के लिए अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी नारायण को चढ़ाएं हल्दी गांठ
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रेम और समृद्धि के प्रतीक हैं। उनकी कृपा से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है। ऐसे में जिन लोगों की शादी में बहुत बाधाएं आ रही हैं वह लोग अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को जल्दी की गांठ का जोड़ा कलावे से बांधकर अर्पित करें। इससे न सिर्फ शादी की देरी दूर होगी बल्कि नया वैवाहिक जीवन खुशाल बनेगा।
यह भी पढ़ें:Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2025: अक्षय तृतीया पर इस मुहूर्त में जलाएं दीया, घर आएगी शुभता
जल्दी शादी के लिए अक्षय तृतीया पर शरीर के इस अंग में धारण करें हल्दी गांठ
जल्दी शादी के लिए अक्षय तृतीया के दिन हल्दी की गांठ को पीले धागे में लपेटकर उसे धारण करने से भी लाभ मिलता है। पुरुषों के लिए हल्दी की गांठ को दाहिने हाथ की ऊपरी बांह (भुजा) पर बांधना शुभ माना जाता है। वहीं, महिलाओं के लिए हल्दी की गांठ को बाएं हाथ की ऊपरी बांह (भुजा) पर बांधना लाभकारी माना जाता है। इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगेंगे और शुभता आएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों