कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन अक्षय नवमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जहां एक ओर भगवान विष्णु की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती हा तो वहीं, आंवले के पेड़ की पूजा से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें यह भी बताया कि अक्षय नवमी के दिन कुछ उपाय करने से वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर किया जा सकता है और दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि अक्षय नवमी के दिन सुखी वैवाहिक जीवन पाने के लिए कौन से उपाय करें।
अक्षय नवमी पर सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय
अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करें और फिर एक पीला कपड़ा लें। उसमें 4 आंवले जो एक दिन पहले के तोड़े हुए हैं उन्हें उस कपड़े में रख लें। इसके बाद उस पोटली को तांबे या पीतल के बर्तन में रख कर अपने बेडरूम की अलमारी में रख लें। हर माह के शुक्ल पक्ष की अवामी को आंवले बदलें। ऐसा सिर्फ आपको 5 नवमी तिथियों तक करना है। इससे आपको लाभ दिखने लगेगा।
यह भी पढ़ें:Akshaya Navami 2024: अक्षय नवमी पर क्यों लगाते हैं घर में आंवले का पेड़?
अक्षय नवमी के दिन तिल के तेल का दीया जलाकर उससे आंवले के पेड़ की पूजा करें एवं आरती उतारें। फिर इसके बाद उस दीपक में अपने और अपने जीवनसाथी से 5 कपूर उसार कर डाल दें और दीपक को आंवले के पेड़ के नीचे रखकर घर आ जाएं। ध्यान रहे कि इस उपाय को पति-पत्नी को साथ में करना है तभी इसका शुभ फल प्राप्त होगा और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी।
यह भी पढ़ें:शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु को 5 गेंदे के फूल लाल कपड़े में रखकर चढ़ाएं। फिर उस पोटली को घर की पूर्व दिशा में बांध दें। इसके आलवा, आप बागवान विष्णु को एक शंख भी अर्पित कर सकते हैं। शंख चढ़ाने से भी श्री हरि नारायण शीघ्र प्रसन्न होकर अपनी असीम कृपा बरसाते हैं। साथ ही, घर एवं दांपत्य जीवन में पसरी कैसी भी नकारात्मकता क्यों न हो उसे दूर कर देते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अक्षय नवमी के दिन कौन से उपाय आजमाने चाहिए जिससे वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है और दांपत्य जीवन में मधुरता एवं प्यार बढ़ता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों