(ajwain remedies) रसोईघर में कई सारी ऐसी चीजें हैं, जिनके महत्व के बारे में बताया गया है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में बात करें अजवाइन की, तो यह स्वास्थ्य के साथ-साथ व्यक्ति के तरक्की के लिए बेहद शुभ माना जाता है। अब ऐसे में अजवाइन के कुछ उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से अजवाइन के ज्योतिष उपाय के बारे में जानते हैं।
अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं, तो अपने वजन के जितना बराबर अजवाइन को लें और अपनी नजर उतारकर पानी में प्रवाहित कर दें। इससे आपके स्वास्थ्य में लाभ हो सकता है और नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा मिल सकता है। साथ ही व्यक्ति को बीमार से राहत मिल सकती है।
अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो सोने से पहले लाल कपड़े में कुछ अजवाइन को बांध लें और बेड के सिरहाने रख दें। सुबह उठकर उस अजवाइन को किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें। इससे आपको कर्ज (कर्ज मुक्ति उपाय)से मुक्ति मिल जाएगा और धन हानि की समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाएगी।
घर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए अजवाइन को पानी में डालकर पौधे में अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है और व्यक्ति बीमार नहीं पड़ेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - हरी मूंग के करें ज्योतिष उपाय, कर्ज से मिल सकती है मुक्ति
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है, तो अजवाइन को बुधवार (बुधवार मंत्र) के दिन मंदिर में जाकर दान करें। इससे आपको लाभ हो सकता है और आपके सभी बिगड़े काम बनने लग जाएंगे और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ जल्दी दिला सकता है आपको कर्ज से मुक्ति
ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन को गंगाजल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जीवन में चल रही सभी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।