image

Vastu Remedy for Career: छोटी इलायची से खुलेंगे तरक्की के रास्ते, जानें कैसे करें ये खास उपाय

छोटी इलायची का इस्तेमाल सिर्फ खाने में नहीं की जाती है। इसका इस्तेमाल आप तरक्की पाने के लिए भी कर सकती हैं। इसका तरीका एक्सपर्ट ने आर्टिकल में शेयर किया, जिसे आपको भी ट्राई करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 15:21 IST

जब हमारी तरक्की में रुकावटें आती हैं, तो हम अक्सर अलग-अलग तरह के तरीकों को ट्राई करते हैं, लेकिन इसका भी असर नजर नहीं आता है। ऐसे में आप रसोई की एक छोटी सी इलायची का इस्तेमाल करके अपनी तरक्की के रास्तों को खोल सकती हैं। इलायची सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाती है। साथ ही इसकी खुशबू भी आपके वास्तु को अच्छा करने का काम करती है। एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल ने इसके इस्तेमाल का तरीका बताया है, जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए, ताकि आपकी तरक्की के रास्ते खुल जाएं।

नौकरी और बिजनेस की तरक्की के लिए इलायची का उपाय

मेहनत करने के बाद भी आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त नहीं हो रहे हैं, तो ऐसे में आप इलायची का उपाय करें। इस उपाय को करने से आपकी तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे। सुबह उठकर 3 छोटी इलायची अपने दाएं हाथ की मुट्ठी में रखें। 'श्रीं श्रीं' का 11 बार जाप करें और फिर इन्हें खा लें। यह उपाय आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और बुध ग्रह को मजबूत कर आपके संवाद कौशल में निखार लाता है।

1 - 2025-12-22T133722.598

आर्थिक तंगी दूर करने और धन लाभ के लिए इलायची उपाय

अपने पर्स या तिजोरी में 5 छोटी इलायची एक हरे कपड़े में बांधकर रखें। इससे आपकी धन से जुड़ी समस्याएं कम हो जाती हैं। ऐसा करने से शुक्र देव प्रसन्न होते हैं और अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगती है। दरिद्रता दूर करने के लिए किसी गरीब को इलायची दान करना या इलायची मिला हुआ दूध पिलाना भी अत्यंत शुभ होता है।

3 - 2025-12-22T133720.566

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं? जानें कारण और वास्तु उपाय

इलायची के उपाय से बनेगी काम में एकाग्रता

अगर आपके काम में दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं, तो इसके लिए आप इलायची को कूटकर उसे किसी साफ कागज में लपेटकर अपने तकिए के नीचे रखें। अगले दिन उसे किसी मंदिर में अर्पित कर दें। इससे आपका फोकस अच्छा बनेगा। साथ ही आपकी तरक्की होती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- Vastu Upay: घर के बेडरूम में न लगाएं ये तस्वीरें, लग सकता है वास्तु दोष

इस उपाय को जरूर ट्राई करें। यह आपकी तरक्की के सभी रास्ते खोल देगी। साथ ही आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे। बस आपको इस उपाय को अच्छे से करना है, ताकि आपकी नौकरी में उन्नती हो सके। आप चाहें तो अपने एक्सपर्ट की राय ले सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;