Aaj Ka Panchang 12 August 2025: शादी की शॉपिंग के लिए कजरी तीज का दिन है खास, शुभ नक्षत्रों से लेकर योगों तक देखें आज का पंचांग

आज का दिन कजरी तीज के लिए समर्पित रहेगा।आज के दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है जो सुबह 08:40 बजे तक रहेगी  उसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। 
12 august 2025 ka panchang

12 अगस्त 2025 को मंगलवार का दिन है।यूं तो मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है, लेकिन आज का दिन कजरी तीज के लिए समर्पित रहेगा।आज के दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है जो सुबह 08:40 बजे तक रहेगी उसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। आज के दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 बजे से 12:51 बजे तक रहेगा। वहीं, राहुकाल शाम 03:45 बजे से 05:24 बजे तक रहेगा। ऐसे में आइये जानते हैं कजरी तीज के मौके पर शादी की शौपिंग के लिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से शुभ नक्षत्रों, योगों और मुहूर्तों के बारे में।

आज का पंचांग 12 अगस्त 2025

तिथि नक्षत्र दिन/वार योग करण
भाद्रपद कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि पूर्वभाद्रपदा मंगलवार सुकर्मा विष्टि

12 august 2025 saturday panchang

आज सूर्य और चंद्रमा का समय 12 अगस्त 2025

प्रहर समय
सूर्योदय सुबह 05:49 बजे
सूर्यास्त शाम 07:03 बजे
चंद्रोदय रात 08:29 बजे
चंद्रास्त सुबह 07:35 बजे

आज का शुभ मुहूर्त और योग 12 अगस्त 2025

मुहूर्त नाम मुहूर्त समय
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 बजे से 05:06 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 बजे से 12:51 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 11:52 बजे से अगले दिन सुबह 05:49 बजे तक

आज का अशुभ मुहूर्त 12 अगस्त 2025

मुहूर्त नाम मुहूर्त समय
राहु काल दोपहर 03:45 बजे से शाम 05:24 बजे तक
गुलिक काल दोपहर 12:26 बजे से 02:05 बजे तक
यमगंड सुबह 09:07 बजे से 10:47 बजे तक

आज व्रत और त्योहार 12 अगस्त 2025

12 अगस्त 2025 का दिन व्रत और त्यौहार के लिए बहुत ही खास है। इस दिन दो प्रमुख पर्व एक साथ पड़ रहे हैं, कजरी तीज और संकष्टी चतुर्थी। ये दोनों ही पर्व बहुत महत्वपूर्ण हैं और अलग-अलग मान्यताओं के साथ मनाए जाते हैं।

कजरी तीज का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है।

इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। मान्यता है कि यह व्रत वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनाए रखता है।

कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं। इस दिन झूला झूलने, लोकगीत गाने और मेहंदी लगाने की परंपरा भी है, जो इस त्यौहार की खुशी को और बढ़ा देती है।

संकष्टी चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है और यह हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। 12 अगस्त को पड़ने वाली इस चतुर्थी को भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी या बोल चौथ के नाम से भी जाना जाता है।

इस दिन भक्त भगवान गणेश की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि आती है। व्रत का समापन शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद होता है।

12 august 2025 saturday ka panchang

आज का उपाय 12 अगस्त 2025

आज कजरी तीज होने के कारण महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए।इसके अलावा, शाम को माता पार्वती को मेहंदी, चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी और श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए।

ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहती है और पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है। कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए भी इस दिन व्रत रख सकती हैं और इसी तरह श्रृंगार का सामान माता पार्वती को चढ़ा सकती हैं।

चूंकि यह दिन मंगलवार है तो आप हनुमान जी की पूजा भी कर सकते हैं। हनुमान मंदिर जाकर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय दूर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ने की शक्ति मिलती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP