madinath mandir in bareilly significance

इस मंदिर में शिवलिंग के अंदर से निकलता है दूध, जानें क्या है मान्यता

उत्तर प्रदिश के बरेली को शिव मंदिर का गढ़ माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां चार ऐसे शिवलिंग स्थापित हैं जो अपने आप धरती से प्रकट हुए थे।  
Updated:- 2024-09-12, 11:57 IST

भारत में ऐसे कई शिव मंदिर मौजूद हैं जो न सिर्फ चमत्कारी हैं बल्कि रहस्यमयी भी हैं। कहीं किसी मंदिर में शिवलिंग का आकार छोटा-बड़ा होता है तो कहीं किसी शिवलिंग का रंग अपने आप बदलने लगता है। ऐसे ही एक शिव मंदिर के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया जहां पर स्थापित शिवलिंग के अंदर से दूध निकलता है। आइये जानते हैं कहां है ये मंदिर और क्या है इसकि मान्यता।

किस मंदिर में निकलता है शिवलिंग से दूध?

उत्तर प्रदिश के बरेली को शिव मंदिर का गढ़ माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां चार ऐसे शिवलिंग स्थापित हैं जो अपने आप धरती से प्रकट हुए थे। 

What is the history of Trivati Nath Mandir Bareilly

इन्हीं मंदिरों में से एक है मणिनाथ मंदिर। इस मंदिर में एक कुआं है जहां से शिवलिंग प्रकट हुआ था। शिवलिंग की स्थापना के बाद यहां मंदिर निर्माण हुआ।

यह भी पढ़ें: क्या एक दीये में दो बत्ती जला सकते हैं?

ऐसा कहा जाता है कि जब शिवलिंग कुएं से निकाला गया था तब उसके भीतर से दूध की धारा बह रही थी। इसलिए इसका नाम दूध धारी मंदिर पड़ गया। 

यूं तो इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग के अंदर से आखिरी बार 1960 में दूध निकला था, लेकिन आज भी किसी विशेष अवसर पर ऐसा चमत्कार हो जाता है। 

इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को यह वरदान था कि जब तक कोई गर्भवती महिला इसे स्पर्श नहीं करेगी, तब तक इसमें से दूध रिसता ही रहेगा। 

ऐसा कहा जाता है कि 1960 में शिवलिंग पूजा के दौरान एक बार गांव की एक गर्भवती महिला ने इसे स्पर्श कर लिया था और तभी से दूध की धार बंद हो गई।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: क्यों होता था पुराने घरों के भीतर छज्जा?

इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति को कभी अगर दूध की धार निकलती दिख जाए तो उस पर शिव जी विशेष कृपा बनी हुई है। 

Which are the  Shiv Temple in Bareilly

इस मंदिर में शिवलिंग दर्शन करने से संतान प्राप्ति की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संतान से जुड़ी कैसी भी परेशानी का समाधान शिवजी दे ही देते हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से उस मंदिर के बारे में जान सकते हैं जहां स्थापित शिवलिंग के अंदर से दूध निकलता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;