हिन्दू धर्म में दीया जलाने देवों के आवाहन का माध्यम माना जाता है। इसी कारण से पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान, मांगलिक कार्य, त्यौहारों आदि पर दीया जलाने का विधान है। हालांकि शास्त्रों में दीया जलाने से जुड़े कई नियम भी उल्लेखित हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है ताकि पूजा में दोष न लगे और देवी-देवता रुष्ट न हों। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या एक दीये में दो बत्ती जला सकते हैं और क्या है इससे जुड़े तर्क।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि दीये में अग्नि का वास होता है। अग्नि एक दिशा से उठे तो शुभ होती है लेकिन कई दिशाओं से उठे तो अशुभ मानी जाती है। ऐसे में एक दीये में दो बत्ती नहीं जलानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्यों होते थे पुराने घरों में दो पल्ले वाले दरवाजे? जानें इसके ज्योतिषीय लाभ एवं महत्व
हालांकि अगर दीया दो मुखी है तब एक दीये में दो बत्ती जलाना शुभ होता है क्योंकि तब दीये में ही दो बत्तियों का स्थान मौजूद है, लेकिन अगर दीये में एक बत्ती का स्थान है तो दो बत्ती नहीं जलानी चाहिए।
इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में एक तर्क यह भी मिलता है कि अगर पूजा में एक दीये में दो बत्ती जलाई जाए तो इससे पूजा खंडित हो जाती है और उसका कोई फल व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो पाता है।
यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स
पूजा में अगर दो बत्ती जलानी है तो दीया दोमुखी लेना आवश्यक है। ऐसी मान्यता है कि एक ही दीये में दो बत्ती जलाने से पारिवारिक द्वेष बढ़ता है और परिवार के सदस्यों के बीच दरार पड़ने लग जाती है।
यह विडियो भी देखें
असल में दीपक की लौ को पारिवारिक शांति और एकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर एक दीपक में दो लौ प्रज्वलित होंगी तो इससे परिवार में विवाद उत्पन्न होगा और ग्रह दोष भी लग सकता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि एक दीये में क्या दो बत्ती जला सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।