हिन्दू धर्म में खरमास का बहुत महत्व है। खरमास के दौरान भले ही मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता हो, लेकिन इस दौरान पूजा-पाठ का विशेष स्थान मौजूद है। खरमास का जितना महत्व धार्मिक रूप में है उतना ही महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है। खरमास के दौरान फूलों से जुड़े उपाय करने से बहुत लाभ मिलता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें गेंदे के फूल से जुड़े कुछ सरल उपायों के बारे में बताया जो आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
एक कटोरी में तुलसी की कुछ पत्तियां धोकर डालें और एक गेंदे का फूल भी उस कटोरी में रखें। इसके बाद गंगाजल में तुलसी और गेंदे के फूल को भिगो लें। इसके बाद कटोरी को घर के मंदिर में रख दें या मंदिर के ठीक सामने भी रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kharmas 2024: सुख-शांति के लिए खरमास में करें इन ग्रंथों का पाठ
शाम के समय संध्या आरती के बाद जहां एक ओर तुलसी के पत्तों को निकाल कर भगवान के भोग में मिश्रित का दें तो वहीं, दूसरी ओर गेंदे के फूल को उस स्थान पर रखें जहां पूरे परिवार की तस्वीर हो या फिर पूरे परिवार से जुड़ी कोई वस्तु रखी हो।
वहीं, गंगाजल का घर में छिड़काव करें। इससे पारिवारिक क्लेश दूर होगा। परिवार में आपसी तालमेल बढ़ेगा और सामंजस्य बैठेगा। इसके अलावा, एक उपाय और है जो आप खरमास में किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन उसके लिए शुद्धता चाहिए।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Kharmas 2024: खरमास में किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?
घर के मंदिर में अगर भगवान विष्णु हैं या फिर किसी भी मंदिर में जहां श्री हरि नारायण की प्रतिमा वहां उनक चरणों में 11 गेंदे के फूल चढ़ाएं। फूलों की माला बनाकर भी चढ़ा सकते हैं। फिर पूजा करने से उन फूलों को ले जाकर घर में रखें।
ध्यान रहे भगवान विष्णु के चरणों में चढ़ाए गए गेंदे के फूलों को घर की अलमारी में लाल कपड़े में लपेटकर रखें। इससे परिवार के सदस्यों के बीच पसरा हुआ विवाद दूर होगा और पारिवारिक रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। संबंध मजबूत होने लगेंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।