Aquarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा 8 सितंबर तक कुंभ राशि में, फिर 10 सितंबर तक मीन, 12 सितंबर तक मेष और 14 सितंबर तक वृषभ राशि में रहेगा। शुक्र कर्क राशि में है, जिससे कुंभ राशि की महिलाओं के लिए घर और काम के बीच तालमेल आसान होगा। मंगल 13 सितंबर को कन्या से तुला में प्रवेश करेगा, जिससे नई योजनाओं और प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी। सूर्य और बुध सिंह में स्थित हैं, जो संवाद में आत्मबल और विचारों में स्थिरता देंगे। गुरु मिथुन और शनि मीन में हैं, जो धैर्य और सोच में गहराई देंगे। इस ग्रह स्थिति में आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
कुंभ राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह रिश्तों में सहजता और धैर्य बनाए रखने का है। घर के माहौल को हल्का करने के लिए परिवार के साथ मिलकर कोई रचनात्मक काम करें, जैसे दीवार सजाना, पौधे लगाना या बच्चों के साथ कहानी पढ़ना। सप्ताह के मध्य में घरेलू जिम्मेदारियों को अकेले उठाने के बजाय उन्हें बांटना आपके लिए राहत देगा। अविवाहित महिलाओं को परिवार के साथ बिताया समय उन्हें संतुलन और सुकून देगा।
कुंभ राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह नए विचार और प्रयोग लाने का है। सोमवार को किसी इनोवेटिव प्रोजेक्ट में आपकी भूमिका अहम होगी। मंगलवार और बुधवार टेक्नॉलॉजी या डिजिटल टूल्स का उपयोग आपके काम को आसान बनाएगा। गुरुवार को किसी मेंटर या अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना फायदेमंद रहेगा। शुक्रवार को अचानक आई चुनौती को शांत रहकर सुलझाना होगा। शनिवार को अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को ऑनलाइन मजबूत करना सही रहेगा।
यह भी पढ़ें- सितंबर का राहु गोचर बदल सकता है किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ
कुंभ राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह पैसों के सही इस्तेमाल का है। सोमवार को सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप से जुड़ी समीक्षा करना जरूरी है। मंगलवार और बुधवार किसी नए गैजेट या टेक प्रोडक्ट पर खर्च का मन बनेगा, लेकिन बजट देखें। गुरुवार को दोस्तों के साथ बाहर घूमने या खाने पर खर्च हो सकता है। शुक्रवार को घर की जरूरतों के लिए डिस्काउंट या ऑफर का लाभ उठाना फायदेमंद रहेगा। इस सप्ताह अतिरिक्त आय के लिए नए विकल्पों पर विचार करना सही रहेगा।
कुंभ राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)
कुंभ राशि की महिलाओं को इस सप्ताह सोमवार को गीले बालों में रहने से सर्दी-जुकाम हो सकता है। कॉन्टैक्ट लेंस लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से आंखों में जलन बढ़ सकती है। बुधवार को देर तक खड़े रहने से एड़ी में दर्द रह सकता है। देर तक बात करने से गले में खराश हो सकती है। शनिवार को सफर के दौरान मोशन सिकनेस परेशान कर सकती है। रविवार को लंबे समय तक तेज़ एसी में बैठने से जोड़ों में अकड़न हो सकती है।
कुंभ राशि का साप्ताहिक उपाय (Aquarius Weekly Remedies)
सुबह “ॐ वामनाय नमः” का जाप करें और शनिवार को गरीबों में नीले वस्त्र का दान करें। नीला रंग इस सप्ताह भाग्यशाली रहेगा और शुभ अंक 7 होगा। शुक्रवार को बहते जल में नीले फूल प्रवाहित करना मानसिक शांति और सकारात्मक निर्णय लेने में सहायक रहेगा।
यह भी पढ़ें- Aquarius Rashifal September 2025: कुंभ राशि के लिए ये महीना लेकर आएगा तरक्की, जानें कैसा रहेगा आपके लिए सितंबर
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथाराशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों