Best Way To Eat Raw Carrots: बच्चा-बच्चा जानता है कि गाजर खाने से या उसका जूस पीने से आंखों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए और बीटा कैरोटीन आंखों को बीमारियों से बचकर हेल्दी रखता है। आई साइट को मेंटेन रखता है। रेटिनल हेल्थ को इंप्रूव करने में भी मदद करता है । वहीं अब सर्दियों का मौसम आने ही वाला है। इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा गाजर का सेवन करते हैं, हालांकि लोगों को यह मालूम ही नहीं होता कि गाजर खाने का सही तरीका क्या है। यही वजह है कि हमें इसका फायदा नहीं पहुंच पाता है।
डायटीशियन लवलीन कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। डायटीशियन की मानें तो हम जितना मर्जी गाजर का सेवन कर लें या इसका जूस पी लें इससे तब तक फायदा नहीं मिलेगा जब तक हम इसे सही तरीके से नहीं खाते हैं। आइए एक्सपर्ट से ही जानते हैं इसे खाने का सही तरीका क्या है।
एक्सपर्ट के मुताबिक गाजर में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों की सेहत के लिए काफी जरूरी है। विटामिन ए एक फैट सॉल्युबल विटामिन है जिसे शरीर में अवशोषित होने के लिए हेल्दी फैट्स की जरूरत होती है। ऐसे में आप जब भी गाजर का सेवन करें, साथ में हेल्दी फैट्स जरूर लें। एक्सपर्ट कहती हैं कि वह गाजर के साथ हमेशा नारियलका एक टुकड़ा जरूर खाती हैं, क्योंकि नारियल के अंदर हेल्दी फैट्स होता है जो विटामिन ए का इस्तेमाल करने में मदद करता है।
डाइटिशियन यह भी बताती है कि गाजर का हलवा भी अक्सर घी में इसलिए बनाया जाता है ताकि विटामिन ए का अब्जॉर्प्शन सही तरीके से हो सके। इसके अलावा डाइटिशियन गाजर के साथ हग कर्ड, एवोकाडो डिप लेने की सलाह देती हैं वहीं जूस में कोकोनट ऑयल या घी की कुछ बूंदे मिलाने की सलाह देती हैं।
यह भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं इन 4 तरह के गाजर के बारे में?
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-आंखों की देखभाल के 6 आसान तरीके जो बचा सकते हैं किसी भी बीमारी से
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।