जब हमारी उम्र बढ़ने लगती है तो शरीर की समस्याएं अलग हो जाती हैं। ऐसे समय में हर मौसम अपनी अलग समस्या लेकर आता है जिसमें से गर्मियों की समस्याएं तो बेहद परेशानी भरी होती हैं। गर्मियों के समय हीट, ह्यूमिडिटी और बदलते मौसम के कारण कई बार ज्यादा उम्र के लोगों को न सिर्फ फिजिकल हेल्थ बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। जहां तक समर प्रॉब्लम्स का सवाल है तो इसमें मूड स्विंग्स को भी एड किया जा सकता है।
अधिकतर 50 के पार लोगों को गर्मियों में चिड़चिड़ापन और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए हमने वेस्टा एल्डर केयर के सीओओ डॉक्टर प्रतीक भारद्वाज से बात की।
हमने ये विस्तार से जानने की कोशिश की कि 50 की उम्र के बाद या अपनी जिंदगी के बुढ़ापे वाले दौर में गर्मियों का महीना आपके लिए क्या नई-नई समस्याएं लेकर आता है। उन्होंने हमें कुछ चीज़ों के बारे में बताया जिनका ध्यान हमेशा रखना चाहिए।
50 की उम्र के बाद एडल्ट नहीं ओल्डर एडल्ट कैटेगरी आ जाती है और गर्मियों के मौसम में इस दौरान स्किन में रैशेज होना आम है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे स्किन का बैरियर डैमेज होने लगता है और इससे रैशेज की समस्या बढ़ती है। रैशेज के साथ-साथ गर्मियों का मौसम अन्य तरह की समस्याएं भी लेकर आता है। खासतौर पर बुजुर्गों को स्किन इन्फेक्शन जैसे एथलीट्स फुट, स्किन का लाल हो जाना, बहुत ज्यादा खुजली होना आदि होते हैं।
क्या करें-
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: 50 के बाद फिट रहने के लिए महिलाएं ये 3 टिप्स अपनाएं
एक उम्र के बाद धूप का असर आपके ऊपर ज्यादा होता है और ऐसे में गर्म मौसम आपकी परेशानी का कारण बनता है। लू लगने का खतरा इस मौसम में उम्रदराज लोगों को ज्यादा होता है और उन्हें बुखार, जी-मिचलाने जैसी समस्या होती है जिससे उनकी हेल्थ पर असर पड़ता है।
क्या करें-
50 की उम्र के बाद शरीर से पानी वैसे भी जल्दी निकलता है और इसके कारण कमजोरी भी फील हो सकती है। डिहाइड्रेशन मूड स्विंग्स का सबसे अहम कारण हो सकता है और इसी के साथ-साथ यूरिन से जुड़ी समस्याएं भी बहुत ज्यादा होती हैं।
क्या करें-
गर्मियां किसी भी उम्र के इंसान के डाइजेशन पर बहुत असर डालती है और ऐसे में फिर 50 के बाद तो डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं वैसे भी बहुत ज्यादा हो जाती हैं। ऐसे में लूज मोशन, डायरिया, उल्टी और एसिडिटी सब कुछ होता है। ये न सिर्फ हेल्थ के लिए खराब है बल्कि इससे मूड पर भी बहुत ज्यादा असर होता है।
क्या करें-
इसे जरूर पढ़ें- 50 की उम्र के बाद महिलाएं ये 2 एक्सरसाइज करें, भाग्यश्री की तरह दिखेंगी फिट
गर्मियों का मौसम आपकी एनर्जी छीन लेता है और ऐसे में ये बहुत ज्यादा परेशानी भरा साबित होता है। वो लोग जिनकी उम्र 50 के ऊपर है उनके लिए तो ये और भी ज्यादा खतरनाक स्थिति होती है। गर्मियों के मौसम में बढ़ी उम्र के लोग ज्यादा आलस महसूस करते हैं।
क्या करें-
ये सारी समस्याएं मूड स्विंग्स का कारण भी बनती हैं और अगर आपको बार-बार चिड़चिड़ाहट हो रही है तो कोशिश करें कि अपनी डाइट का ख्याल रखें जो गर्मियों की काफी समस्याओं को ठीक कर सकती है। इसके अलावा, आप अपने डॉक्टर से ऊपर दी गई किसी भी समस्या के लिए कंसल्ट कर सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।