जब मौसम काफी गर्म और उमस भरा वाला होता है तो क्सी-किसी की स्किन ड्राय और किसी-किसी की स्किन ऑयली हो जाती है। ऐसे में स्किन बहुत खुदरी और काली व मैली सी नजर आती है। इस बात से आप इंकार तो करेंगी नहीं कि इस मौसम में पसीना अन्य मौसम की तुलना में अधिक आता है। ऐसे में चेहरे के पसीने को बार-बार हाथ से पोंछने से चेहरा काला हो जाता है। इस कालेपन से कैसे बचा जाए?
क्योंकि ये काला चेहरा का तो रंग नहीं है। ये तो चेहरे को बार-बार हाथ से पोंछने के कारण होता है। तो ऐसे में क्या किया जाए?
ऐसे में एक्सपर्ट के इन 5 टिप्स को अपने ब्यूटी रुटीन में आज ही शामिल करें और गर्मी में अपनी स्किन को बनाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग।
डॉ. त्वचा क्लीनिक के फाउंडर और मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अमित कारखानीस कहते हैं कि "गर्मी में धूप और तेज हवा के दोगुने मार से स्किन बच नहीं पाती है। ऐसे में स्किन केयर के लिए गर्मी में हर किसी को अपना ब्यूटी रुटीन बना लेना चाहिए और उसे स्ट्रिक्टली फॉलो करना चाहिए।"