घर में कई हिस्से ऐसे होते हैं, जिनमें एसी, कूलर तो दूर पंखा लगाना भी मुमकिन नहीं होता है। मगर, गर्मी के मौसम में अगर उन हिस्सों में बिना पंखे के बैठना पड़ जाए, तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है। ऐसे में यहां पर आपको पैडस्टल पंखों की जानकारी और विकल्प दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप घर के किसी भी कोने में लगाकर फर्राटेदार हवा का मजा ले सकते हैं। हल्के वजन और पतले डिजाइन में आने वाले पैडस्टल फैन घर की छत, बालकनी, हॉल या गार्डन जैसे किसी भी हिस्से में रखे जा सकते हैं। ये पंखे काफी कम जगह घेरते हैं, जिससे इन्हें घर के उन हिस्सों में भी रख सकते हैं, जहां ज्यादा जगह नहीं है।
कुछ पेडेस्टल फैन रिमोट कंट्रोल सुविधा के साथ आते हैं, जिसकी मदद से टाइमर से लेकर स्लीप मोड़ तक को सेट किया जा सकता है। साथ ही, इन Pedestal Fans में कई स्पीड सेटिंग होती हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ा या घटा सकते हैं। चलते समय ये पेडेस्टल फैन ज्यादा आवाज भी नहीं करते हैं। ये बहुत ही बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ भी आते हैं, जिनमें से किसी को भी अपनी पसंद के हिसाब चुना जा सकता है।