एयर फ्रायर में समोसा कैसे बनाएं?

कम तेल में घर पर ही समोसा बनाना चाहते हैं? तो यहां बताए जा रहे एयर फ्रायर आ सकते हैं आपके काम। जिनमें कम तेल में झटपट तैयार होगा स्वादिष्ट समोसा। जानें एयर फ्रायर के विकल्प साथ समोसा बनाने की रेसिपी भी-

एयर फ्रायर में समोसा बनाने का तरीका

जब बारिश हो तो गरम-गरम समोसे और चाय के लिए खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यह काफी ज्यादा ऑयली होता है, जिससे सेहत को काफी सारे नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में इसे तेल में तलकर खाने से बेहतर है कि आप कम तेल में एयर फ्रायर बनाकर खाएं। आज हम हाउस ऑफ अप्लायंस के तहत आपको 3 बेहतरीन एयर फ्रायर के विकल्प के साथ ही उसमें समोसा बनाने के तरीके के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप कम तेल और कम समय में ही झटपट टेस्टी और हेल्दी समोसा बना कर तैयार कर पाएंगे। अमेजन पर मिलने वाले ये सभी एयर फ्रायर करीब 90% तक कम तेल का इस्तेमाल करते हैं और इनके फीचर काफी सलर हैं, जिससे इनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

एयर फ्रायर में समोसा बनाने का तरीका

  • एयर फ्रायर में आप फ्रोजन या फिर घर पर ताजे समोस बना सकते हैं।
  • यदि आप फ्रोजन समोसे बना रहे हैं, तो उन्हें फ्रिज से निकाल कर कुछ देर के लिए बाहर रख दें। वहीं यदि घर पर समोसे बना रहे हैं, तो सबसे पहले उसकी सामग्री तैयार कर लें।
  • सबसे पहले समोसा के लिए आटा गूंथ लें। इसके बाद उसकी स्टफिंग तैयार करें।
  • फिर आटे की पतली परत बेल कर इसमें स्टफिंग भरें समोसा को त्रिभुज आकार में मोड़कर बंद करें।
  • एयर फ्रायर को 180-200°C पर सेट करें और समोसा को लगभग 10-15 मिनट तक पकाएं या जब तक वे सुनहरे भूरे न हो जाएं।
  • इसके बाद समोसे को पलटें और 2-3 मिनट फिर से पकाएं।
  • अच्छे से पक कर तैयार हो जाने के बाद समोसे को चटनी या फिर चाय के साथ गरमा-गरम परोसें।

अमेजन पर मिलने वाले 3 लोकप्रिय ब्रांड्स के एयर फ्रायर और उनकी खासियत

ब्रांड

क्षमता

खासियत

कीमत

फिलिप्स

4.2 लीटर

इस लिस्ट में आपको भरोसेमंद ब्रांड फिलिप्स के 4.2 लीटर की क्षमता वाले एयर फ्रायर के बारे में जानकारी मिल जाएगी, जो कि 90% तक कम तेल का इस्तेमाल करता है। फिलिप्स के इस एयर फ्रायर में 12 प्रीसेट मेनू दिए गए हैं। जिसमें समोसे के अलावा काफी सारे व्यंजन बना सकेंगे और खाने को दोबारा आप इसमें गर्म भी कर सकेंगे।

₹4,660 (करीब)

पिजन

4.2 लीटर

यह पिजन एयर फ्रायर 8 प्रीसेट मेन्यू के साथ आता है, जिसमें आप गरम-गरम समोसे के अलावा, फ्राइस, टिक्का, चिप्स, रोस्टेड वेजिटेबल्स और पिज्जा तक आराम से बना सकते हैं। यह 95% तक कम तेल का इस्तेमाल करता है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले के अलावा डिले स्टार्ट की सुविधा भी आपको मिलेगी।

₹2,899 (करीब)

केंट

4 लीटर

केंट ब्रांड का 4 लीटर की क्षमता वाला यह एयर फ्रायर 0˚ से 200˚ तक की टेंपरेचर सेटिंग के लिए कंट्रोल नॉब के साथ मिलता है। इसमें आपको ऑटो कट की सुविधा भी मिल जाएगी। इसमें 80% तक कम तेल के इस्तेमाल से ही टेस्टी खाना तैयार किया जा सकता है।

₹2,999 (करीब)

Loading...

Top Three Products

  • Loading...

    PHILIPS Air Fryer NA120/00

    Loading...

    काले रंग का यह PHILIPS ब्रांड का एयर फ्रायर है। यह 1500 वाट के पावर आउटपुट के साथ मिल रहा है और इसकी कैपेसिटी 4.2 लीटर है, जो कि 90% तक तक कम तेल का इस्तेमाल करता है। इस एयर फ्रायर में 12 प्रीसेट मेनू दिए गए हैं, जिसकी मदद से तलना, बेक करना, ग्रिल करना और भूनना आसान हो जाता है। फिलिप्स ब्रांड के इस एयर फ्रायर में टाइम और टेंपरेचर को भी एडजस्ट करने की सुविधा मिल रही है। इसे कंट्रोल करने के लिए इसमें टच कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। इसमें आप खाना दोबारा गर्म भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह एयर फ्रायर ओवन की तुलना में 70% कम ऊर्जा खपत करता है।


    01

    Loading...

  • Loading...

    Pigeon Healthifry Digital Air Fryer

    Loading...

    4.2 लीटर की क्षमता में मिलने वाला यह Pigeon ब्रांड का एयर फ्रायर है। यह एयर फ्रायर 8 प्रीसेट मेन्यू के साथ आता है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी मिलती है, जिसकी मदद से आप अलग-अलग मोड्स सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही टेंपरेचर, टाइमर और मेन्यू को भी एडजेस्ट कर सकते हैं। इसमें डीफ्रॉस्ट फ़ंक्शन दिया गया है, जो जमे हुए खाद्य पदार्थों को जल्दी पिघलाता है। यह पिजन एयर फ्रायर 360 डिग्री हाई स्पीड एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी के जरिए कम तेल का इस्तेमाल करके खाने को अच्छी तरह से पकाने में मदद करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1200 वॉट का पावरफुल मोटर मिलता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    KENT 16096 Classic Hot Air Fryer 4L 1300 w

    Loading...

    केंट ब्रांड के इस एयर फ्रायर में आप समोसे बनाने के साथ ही अपने पसंदीदा स्नैक्स को फ्राई, ग्रिल, रोस्ट, स्टीम और बेक कर सकते हैं। 4 लीटर की क्षमता वाले इस इस एयर फ्रायर में एक बार में 3-4 लोगों के लिए डिश आराम से बनाई जा सकती है। यह KENT एयर फ्रायर 80 प्रतिशत तक कम तेल का इस्तेमाल करता है और आपको डीप-फ्राइंग जैसा स्वाद देता है। यह 0˚ से 200˚ तक की टेंपरेचर सेटिंग के लिए कंट्रोल नॉब के साथ मिलता है। इसमें 30 मिनट का टाइमर मिल रहा है। इसके अलावा ऑटो कट ऑफ फीचर भी इसमें दिया गया है। 

    03

    Loading...

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • समोसे के अलावा एयर फ्रायर में किस तरह की डिशेज बनाई जा सकती हैं?
    +
    एयर फ्रायर में समोसे के अलावा कुकीज, फ्रेंच फ्राइज, पनीर टिक्का, तंदूरी चिकन, फिश पकोड़ा जैसी कई डिशेज बनाने के साथ ही खाने को टोस्ट, ग्रिल, डी-हायड्रेट, रोस्ट, बेक, डी-फ्रॉस्ट और रीहीट भी किया जा सकता है।
  • एयर फ्रायर में कितनी देर में समोसे बन कर तैयार हो जाते हैं?
    +
    एयर फ्रायर में 15 से 20 मिनट में समोसे पक कर तैयार हो जाते हैं।
  • कितने लीटर का एयर फ्रायर सही होता है?
    +
    यह आपकी जरूरत और परिवार के सदस्यों की संख्या पर निर्भर करता है। छोटे परिवारों के लिए 2-3 लीटर का एयर फ्रायर सही हो सकता है।