इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया में सैमसंग एक जाना-माना ब्रांड है। इस ब्रांड के पास टीवी, मोबाईल, फ्रिज, स्पीकर और हेडफोन जैसे कई उपकरण मिल जाते हैं। वहीं वाशिंग मशीन की बात करें तो सैमसंग के पास आपको सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग, फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन के साथ ही फ्रंट लोड और टॉप लोड वाशिंग मशीन के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर सैमसंग ब्रांड के कुछ Top Load Washing Machine की जानकारी दी जा रही है। ये सभी वाशिंग मशीन अलग-अलग कैपेसिटी वाली हैं। साथ ही इनमें आपको अलग-अलग फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी आपको देखने को मिल जाएंगी।
कई वॉश प्रोग्राम्स के साथ आने वाली ये वॉशिंग मशीन एडवांस फीचर्स से लैस हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। 5 स्टार या 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली सैमसंग वाशिंग मशीन की खास बात यह है कि इनके साथ आप बिजली व पानी की बचत कर पाएंगे। साथ ही ये हर तरह के गंदे कपड़ों को आसानी से साफ करने में सक्षम होती हैं। डिजिटल इन्वर्टर मोटर के साथ आने वाली ये वाशिंग मशीन ज्यादा शोर भी नहीं करती हैं। इसके अलावा कुछ Samsung Washing Machine में वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिल जाती है, जिसके कारण आप अपने स्मार्टफोन की मदद से घर के किसी भी कोने से मशीन को कंट्रोल कर सकते हैं। कपड़ों की गहराई से सफाई करने के लिए कुछ सैमसंग टॉप लोड वाशिंग मशीन में आपको इको बबल तकनीक भी देखने को मिल जाएगी।
सैमसंग टॉप लोड वाशिंग मशीन की प्राइस रेंज
सैमसंग ब्रांड की वाशिंग मशीन कपड़ों से गंदगी और दागों को तो साफ करने में मदद करती ही हैं, साथ ही उनकी क्वालिटी को भी खराब नहीं होने देती हैं। इनका एयर टर्बो ड्राइंग फीचर कपड़ों को जल्दी सुखाने में भी मदद करता है। इनमें आप हर तरह के कपड़े आसानी से साफ कर सकते हैं। वहीं टॉप लोड वाली Samsung Washing Machine के Price रेंज की बात करें, तो ये आपको 9-10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 30 हजार रुपये की प्राइस रेंज में मिल सकती हैं।